Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsSeven people injured in separate incidents of assault

मारपीट की अलग-अलग घटनाओं में सात लोग घायल

Bareily News - क्षेत्र में हुई मारपीट की अलग-अलग घटनों में एक महिला समेत सात लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया है। सभी घटनाओं की तहरीर थाना...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीWed, 12 May 2021 07:41 PM
share Share
Follow Us on

क्षेत्र में हुई मारपीट की अलग-अलग घटनों में एक महिला समेत सात लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया है। सभी घटनाओं की तहरीर थाना हाफिजगंज में दी गयी है।

तिगरा गांव के टीपू सिंह की पत्नी रजनी कौर का आरोप है कि गांव का एक दबंग खेतों में अवैध शराब तैयार करने के बाद अपने परिजनों के साथ उसके घर के दरवाजे के सामने फड़ लगा कर अवैध शराब बेचता है। बुधवार को वह और उसके परिजन उसके घर के दरवाजे के सामने अवैध शराब बेच रहे थे। जिसका उसने विरोध किया तो दबंग और उसके परिजन उससे गाली गलौज करने लगे। बाद में उन्होंने उसके घर में घुस कर उसकी और उसके पति की पिटाई कर दी। घटना की तहरीर थाना हाफिजगंज में दी गयी है। उधर हरहरपुर मटकली गांव में चुनाव को लेकर हो रही चर्चा के दौरान गांव के एजाज नबी व मोहम्मद अहमद आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों के लोगों के बीच जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें एजाज नबी, आजाद, मुनव्वर व दूसरे पक्ष से मोहम्मद अहमद और जमील अहमद घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें