व्यापारी दिल्ली रेफर, चार संदिग्ध से हो रही पूछताछ
Bareily News - एसिड हमले के शिकार मेडिकल स्टोर संचालक अंकुश वर्मा की हालत गंभीर है, उन्हें दिल्ली के एम्स रेफर किया गया है। यह घटना बाइक सवार युवकों द्वारा की गई थी। पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है,...

एसिड अटैक से झुलसे मेडिकल स्टोर संचालक की हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया है। परिजन ने इस मामले में अब तक रिपोर्ट नहीं दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस मामले के खुलासे के लिए एसएसपी ने दो टीमें लगाई हैं। मूलरूप से ढरकापुर निवासी आईटीआई कर्मचारी यादराम वर्मा आंवला-रामनगर रोड पर लोधी कोल्ड स्टोरेज के समीप रहते हैं। घर के अगले हिस्से में बनी दुकान में उनके बेटे अंकुश वर्मा बागेश्वर मेडिकल स्टोर संचालित करते हैं। सोमवार को अपराह्न करीब चार बजे अंकुश मेडिकल स्टोर पर बैठे थे। उसी दौरान पूर्व की ओर से एक बाइक पर दो युवक बाइक आए। बाइक चालक ने हेलमेट पहन रखा था और दूसरे ने मास्क लगाया हुआ था। बाइक रोकने के बाद पीछे बैठा युवक उतरा और तेजाब से भरा गिलास अंकुश के चेहरे पर फेंक दिया। वहीं दूसरा युवक बाइक को स्टार्ट करके खड़ा था, जिस पर बैठकर दोनों फरार हो गए। परिवार वालों ने उन्हें बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। हालात बिगड़ने पर मंगलवार को डॉक्टरों ने उन्हें एम्स दिल्ली रेफर कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।