Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीSerious Allegations Against Dr Somesh Mehrotra of Deepmala Hospital Investigation Launched

आयुष्मान कार्ड के बाद भी दीपमाला अस्पताल पर 1.5 लाख रुपये लेने का आरोप

दीपमाला अस्पताल के डॉ. सोमेश मेहरोत्रा के खिलाफ गंभीर आरोप लगे हैं। मृतका के बेटे मोहन ने शिकायत में कहा कि अस्पताल ने आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद 1.5 लाख रुपये लिए और रसीद नहीं दी। आरोप है कि मां...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 23 Nov 2024 02:33 AM
share Share

दीपमाला अस्पताल के डॉ. सोमेश मेहरोत्रा के खिलाफ चल रही जांच में नया मोड़ आ गया है। मृतका के बेटे ने कोतवाली में तहरीर देकर डॉ. सोमेश मेहरोत्रा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही आयुष्मान कार्ड होने के बाद भी 1.5 लाख रुपये लेकर उसकी रसीद नहीं देने का आरोप भी लगाया है। इतना ही नहीं, उसने शपथपत्र के साथ अपना बयान सीएमओ कार्यालय में भी दर्ज कराया है। शाहजहांपुर के मिर्जापुर निवासी मोहन गोविंद ने शुक्रवार को कोतवाली में तहरीर दी। तहरीर के मुताबिक, बीते 7 नवंबर को मां विजय लक्ष्मी को दीपमाला अस्पताल में भर्ती कराया था जिनको पैरालिसिस का अटैक पड़ा था। अस्पताल में आयुष्मान कार्ड का अप्रूवल होने के बाद भी डॉ. सोमेश मेहरोत्रा ने करीब 1.5 लाख रुपये जमा करवाया। इसकी रसीद भी नहीं दी। आयुष्मान कार्ड होने के बाद भी रुपये लेने का विरोध किया तो अस्पताल से उसकी मां को जबरन निकाल दिया। इतना ही नहीं, मोहन गोविंद का आरोप है कि डिस्चार्ज से पहले उनकी मां को कोई जहरीली टैबलेट दी गई जिससे उनके मुंह से झाग निकलने लगा था। दिल्ली ले जाते समय उनकी मौत हो गई थी। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है।

सीएमओ कार्यालय में भी दर्ज कराए बयान

अब तक जांच टीम मृतका के परिजनों के बयान नहीं होने, उनकी तरफ से लिखित शिकायत नहीं होने की बात कह रही थी। शुक्रवार को मोहन सीएमओ कार्यालय पहुंचा। उसने मुख्य चिकित्साधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर डॉ. सोमेश पर आरोप लगाया और दीपमाला अस्पताल पर कार्रवाई करने की मांग की। इतना ही नहीं, जांच टीम के सामने मोहन ने अपने बयान दर्ज कराए। उसने अपने प्रार्थना पत्र के साथ शपथपत्र भी दिया है। टीम ने उसका बयान भी जांच में शामिल कर लिया है।

शिकायत देखने के बाद ही कुछ कहूंगा

इस मामले में दीपमाला अस्पताल के डॉ. सोमेश मेहरोत्रा ने कहा कि अब तक उनके पास शिकायती पत्र नहीं आया है। परिवार ने क्या शिकायत की है, उनको पता नहीं है। जब पूरी जानकारी हो जाएगी, उसके बाद ही कुछ कहेंगे।

उप मुख्यमंत्री ने भी लिया था मामले का संज्ञान

दीपमाला अस्पताल का वीडियो लखनऊ तक पहुंच गया। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी मामले का संज्ञान लिया था। वीडियो में आयुष्मान योजना को लेकर अभद्र टिप्पणी की जा रही है। इसके साथ ही नेताओं और अधिकारियों पर जिला अस्पताल का बजट हजम कर जाने का आरोप लगा है। आयुष्मान योजना पर अमार्यादित टिप्पणी करने पर दीपमाला अस्पताल को सरकार ने योजना से ही बाहर कर दिया है। साथ ही उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने डॉ. सोमेश के खिलाफ जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई होने की बात एक्स पर पोस्ट की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें