शेरगढ़ की महिला लेप्टोस्पाईरोसिस पॉजिटिव
Bareily News - बरेली में लेप्टोस्पाईरोसिस का दूसरा केस सामने आया है। शेरगढ़ की 38 वर्षीय खैरूननिशा लेप्टोस्पाईरोसिस पॉजिटिव पाई गईं। उनकी जांच जिला अस्पताल में की गई थी। इससे पहले गणेश नगर का एक युवक भी इसी बीमारी से...
बरेली में लेप्टोस्पाईरोसिस का शुक्रवार को दूसरा केस सामने आया है। शेरगढ़ की खैरूननिशा (38) लेप्टोस्पाईरोसिस पॉजिटिव पाई गईं हैं। एक दिन पहले खैरुननिशा का जिला अस्पताल में जांच के लिए सैंपल लिया गया था। शुक्रवार को जांच रिपोर्ट में लेप्टोस्पाईरोसिस की पुष्टि गई। पिछले दिनों गणेश नगर का युवक भी लेप्टोस्पाईरोसिस पॉजिटिव निकला था। लेप्टोस्पाईरोसिस दूषित पानी के सेवन और जानवरों के संपर्क में अधिक फैलता है। मरीज को बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द और दस्त जैसी कई तरह की समस्या हो सकती है। लेप्टोस्पाईरोसिस किडनी और लीवर को प्रभावित करती है। शेरगढ़ की खैरूननिशा को कई दिन बीमार थीं। बुखार कम नहीं हो रहा था। गुरुवार को परिजन लेकर जिला अस्पताल आए थे। जिला अस्पताल में सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजा गया था। शुक्रवार को जांच में लेप्टोस्पाईरोसिस की पुष्टि हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।