Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीSDM Raids Sweet Factories in Bhojipura Seizes and Destroys Adulterated Sweets

एफएसडीए की टीम ने लिए मिठाई के नमूने

भोजीपुरा में एसडीएम सदर ने खाद्य विभाग के साथ मिलकर दो मिठाई के कारखानों पर छापा मारा। जांच में मिठाई की गुणवत्ता खराब पाई गई, जिससे भारी मात्रा में बर्फी नष्ट कर दी गई। नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 25 Aug 2024 09:04 PM
share Share

भोजीपुरा। एसडीएम सदर ने खाद्य विभाग की टीम को साथ में लेकर भोजीपुरा मे दो मिठाई के कारखानों पर छापा मारकर नमूने भरवाए। जांच में मिठाई की गुणवत्ता खराब पाये जाने पर भारी मात्रा में बर्फी नष्ट कराई। भोजीपुरा के गांव पीपलसाना चौधरी व दोपहरिया पचदौरा में चल रहे मिठाई के कारखाने राजश्री स्वीट व शेरखान स्वीट पर रविवार की दोपहर एसडीएम सदर गोविंद मौर्य ने खान विभाग की टीम के साथ छापा मारा। टीम ने राजश्री स्वीट पर उपलब्ध सोनपापड़ी, रिफाइंड सोयाबीन आयल एवं पामोलीन आयल का नमूना भर कर 221 किलो ग्राम तेल को सील कर दिया। उसके बाद एसडीएम ने टीम के साथ शेरखान स्वीट पर छापामार कर मौके पर मौजूद बर्फी का नमूना भरा तथा करीब 80 किलो ग्राम बर्फी को नष्ट कराया टीम ने बताया सभी लिए गये नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें