एसडीएम ने दिए सड़क की मरम्मत कराने का निर्देश
Bareily News - एसडीएम तृप्ति गुप्ता ने जुलूसे मोहम्मदी से पहले क्षतिग्रस्त सड़कों को ठीक कराने का निर्देश दिया। रहीस अहमद और नसीमुल हसन ने सिंधौली चौराहा से डाकखाना जाने वाली सड़क के गहरे गड्ढों की शिकायत की थी।...
एसडीएम ने जुलूसे मोहम्मदी के जुलूस को देखते हुए क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरुस्त कराने का निर्देश पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को दिए हैं। कस्बा के रहीस अहमद एवं नसीमुल हसन ने सिंधौली चौराहा से डाकखाना जाने वाले रोड के बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने की शिकायत गत दिनों एसडीएम से की थी। उन्होने एसडीएम को बताया सिंधौली चौराहा डाकखाना रोड पर गल्ला गोदाम के पास गहरे गड्ढे हैं। गड्ढों में पानी भरा है। इसी रोड से जुलूसे मोहम्मदी निकलता है। उन्होंने जुलूस से पूर्व रोड ठीक कराने की मांग की। एसडीएम तृप्ति गुप्ता ने गुरुवार को क्षतिग्रस्त सड़क को जुलूस से पूर्व दुरूस्त कराने का निर्देश पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को दिए हैं। एसडीएम ने दोनों अधिकारियों से सड़क का स्थलीय निरीक्षण करने का निर्देश दिया है। उल्लेखनीय है कि सिंधौली चौराहा से डाकखाना चौराहा तक जाने वाली सड़क पीडब्ल्यूडी की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।