एसडीएम ने हटवाया तालाब की भूमि से कब्जा
Bareily News - आंवला। एसडीएम ने गांव दिगोई में तालाब की जमीन से अवैध रूप से किए गए कब्जे...
हिन्दुस्तान टीम बरेलीFri, 19 Jan 2018 02:10 AM
एसडीएम ने गांव दिगोई में तालाब की जमीन से अवैध रूप से किए गए कब्जे हटवायें। एसडीएम अपनी राजस्व टीम के साथ गांव गई और वहां तालाब की भूमि पर ग्रामीणों के कब्जे पायें। इस पर अस्थाई अतिक्रमण तत्काल प्रभाव से हटवा दिए और स्थाई कब्जे हटवाने के लिए लेखपाल को उनके खिलाफ धारा 122बी की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इस गांव में एक चकरोड पर से भी कब्जे हटवाकर चकरोड खुलवाया गया। एसडीएम ने बताया कि परा वहाबुददीनपुर, मजनूपुर और जगन्नाथपुर में अवैध कब्जे हटवाये गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।