Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीSDM Inspects Rainshelter and Kanha Gaushala Finds Trash and Directs Clean-Up

नगर पालिका रैन बसेरा में भरा मिला कबाड़, दिए निर्देश

एसडीएम एनराम ने रेलवे स्टेशन के पास स्थित रैन बसेरा का निरीक्षण किया, जहां उन्हें कबाड़ भरा मिला। उन्होंने ईओ जितेन्द्र कुमार को सफाई के निर्देश दिए। इसके अलावा, गोशाला में पशुओं की देखभाल और एमआरएफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 24 Nov 2024 01:54 AM
share Share

आंवला।

एसडीएम एनराम को रेलवे स्टेशन के समीप स्थित रैन बसेरा में कबाड़ भरा मिला। इस पर एसडीएम ने नाराजगी जताई है। कान्हा गोशाला और एमआरएफ सेंटर का भी निरीक्षण किया है।

शनिवार को रैन बसेरा के निरीक्षण के दौरान एसडीएम को वहां लकड़ी, वाहन और कबाड़ भरा मिला। इस पर नाराजगी जताते हुए ईओ जितेन्द्र कुमार कोसफाई के निर्देश दिए। तहसील में बने अस्थाई रैन बसेरा को भी सही कराने के लिए कहा। एसडीएम ने कान्हा गौशाला में गोवंशीय पशुओं के रखरखाव, चारे की व्यवस्था चेक किया। गोशाला के समीप बने एमआरएफ सेंटर कूड़ा निस्तारण केन्द्र को चेक किया। कूड़ा निस्तारण को बढ़ाने के लिए कहा। एसडीएम ने रामनगर और बरसेर मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें