Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsSDM got unclaimed at 294 sacks wheat at Wheat Purchase Center

गेहूं खरीद केंद्र पर एसडीएम को लावारिस मिला 294 बोरे गेहूं

Bareily News - एसडीएम ने तहसील क्षेत्र के गेहूं खरीद केंद्रों को औचक निरीक्षण किया, जिसमें तमाम खामियां मिलीं। कुडढा केंद्र पर 294 बोरे गेहूं लावारिस मिला, जिसको लेकर कार्रवाई की जा रही...

हिन्दुस्तान टीम बरेलीFri, 1 June 2018 02:28 AM
share Share
Follow Us on

एसडीएम ने तहसील क्षेत्र के गेहूं खरीद केंद्रों को औचक निरीक्षण किया, जिसमें तमाम खामियां मिलीं। कुडढा केंद्र पर 294 बोरे गेहूं लावारिस मिला, जिसको लेकर कार्रवाई की जा रही है।

एसडीएम ने गुरुवार दोपहर साढ़े 12 बजे कुडढा केंद्र पर छापा मारा। वहां प्रभारी तो दूर चौकीदार भी नहीं मिला। गेहूं के 294 बोरे मौके पर भरे मिले, जिसका कोई रिकॉर्ड नहीं था। पमारी के वीरपाल सिंह, भीकमपुर के पूरन लाल और कुडढा के श्रीपाल ने बताया कि केंद्र पर 70 रुपये प्रति कुंटल खर्चा के नाम पर वसूल किए जा रहे हैं और रात में बिचौलियों के गेहूं की तौल की जाती है। बाद में पहुंचे केंद्र प्रभारी कोई रिकॉर्ड नहीं दिखा सके। रामनगला केंद्र पर किसानों की गेहूं से भरी सात ट्रॉली मिलीं, प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार से तौल शुरू हो जाएगी। उठान के लिए 829 कुंटल गेहूं बाकी है। कृषि मंडी समिति परिसर में स्थित एफसीआई के केंद्र पर तौल बंद पाई गई। बताया गया कि सुबह से तौल हो रही थी, 250 बोरे तौले जा चुके हैं, रिकॉर्ड से पता लगा कि गुरुवार को तौल तो शून्य बनी हुई है। प्रभारी ने बताया कि आज हो रही गेहूं तौल की एंट्री रजिस्टर में एक दिन पहले ही कर दी गई। कनगांव के प्रताप सिंह, अख्तर नगर के नेमचन्द्र, केदार, जागन लाल, रम्पुरा खुर्द की प्रेमवती दिगोई के सुरेन्द्र पाल, आंवला के अनूप गुप्ता का गेहूं नही तौला गया है। किसानों ने शिकायत की कि गेहूं की तौल यहां मानक के अनुसार नही की जा रही है। हरदासपुर केंद्र पर 22 मई से गेहूं की तौल नही की जा रही है। मौके पर कोई किसान नही मिला। नगर के आंवला पश्चिमी सहकारी समिति केंद्र पर तौल ठप पाई गई। वारदाना उपलब्ध नही था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें