स्कार्पियों ने बाइक में मारी टक्कर, अधेड़ की मौत
Bareily News - शीशगढ़ रोड पर एक स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें 60 वर्षीय अनवार हुसैन की मौके पर मौत हो गई। उनकी पुत्री और दामाद गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा और शव को कब्जे में...
शीशगढ़ रोड पर स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में अधेड़ की मौके पर मौत हो गई। पुत्री और दामाद गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज कर शव कब्जे में ले लिया। शीशगढ़ कस्बा के मोहल्ला नई बस्ती अंसारनगर निवासी अनवार हुसैन पुत्री और दामाद के साथ शुक्रवार को दवा देने बाइक से बरेली जा रहे थे। बाइक उनके दामाद चला रहे थे। शीशगढ़ धनेटा रोड पर सहोड़ा में भट्ठे के पास स्कार्पियो ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे अनवार हुसैन (60) की मौके पर मौत हो गई। मृतक के दामाद मोहम्मद रफीक एवं पुत्री शबीना निवासी सिसौना गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को बरेली भेज दिया। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंच गए। अनवार की मौत होने से घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर स्कार्पियो चालक हरीश गंगवार के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए बाइक में टक्कर मारने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया। अनवार के छह बच्चे हैं। दो पुत्र और चार पुत्रियां। एक पुत्र और दो पुत्रियों की वह शादी कर चुके हैं। घटना लगभग 11.30 बजे की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।