एक मार्च से खुल रहे पहली से पांचवीं तक के स्कूल

सोमवार से कक्षा एक से पांचवी तक के भी स्कूल खुलने लगेंगे। पहले दिन स्कूलों में बच्चों का स्वागत किया जाएगा। पुष्प वर्षा होगी। चॉकलेट और टॉफियां...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 1 March 2021 03:15 AM
share Share

सोमवार से कक्षा एक से पांचवी तक के भी स्कूल खुलने लगेंगे। पहले दिन स्कूलों में बच्चों का स्वागत किया जाएगा। पुष्प वर्षा होगी। चॉकलेट और टॉफियां बांटी जाएंगी। शिक्षा महानिदेशक ने निर्देश जारी कर दिए हैं। निजी स्कूल हो या प्राइवेट। स्कूल को पूरी तरह से गुब्बारों, झालरों और रंगोली से सजाना होगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। शासन के आदेश का पालन अवश्य कराया जाए।

बेसिक शिक्षा अधिकारियों के मुताबिक, 11 महीने के बाद सभी स्कूलों को आज से पूर्ण तरह से खोला जाएगा। आज से जो स्कूल खुलेंगे, वह तीसरे चरण की व्यवस्था होगी। पहले चरण में कक्षा नौं से 12 वीं तक ।दूसरे चरण में कक्षा छह से आठवीं तक स्कूल खोले जा रहे थे। अब तीसरे चरण में एक से कक्षा पांच तक के स्कूलों को खोला जाएगा। शिक्षा महानिदेशक आफिस से आदेश जारी किए गए हैं। सोमवार को स्कूल खुलने के पहले दिन बच्चों का स्वागत होगा। जिससे इतने दिनों के बाद स्कूल आने पर बच्चे खुशी महसूस करें। पहले दिन बच्चों को खेल खिलाएंगे। दोहपर भोजन के अवसर पर बच्चों को उनकी पसंद का नाश्ता, भोजन दिया जाएगा। रचनात्मक क्रियाकलापों के कार्य कराएंगे। मिट्टी के खिलौने बनाना। पेंटिंग करना, पेपर क्राफ्ट आदि कराएं। बच्चों पर पढ़ाई का दबाव न बनाया जाए। एसएमसी सदस्यों व जनसमुदाय के साथ शिक्षा चौपाल का भी आयोजन करेंगे। स्कूलों में 100 दिनों तक प्रेरणा ज्ञानोत्सव अभियान चलाएंगे।

आज से खुलेंगे स्कूल, फीस की होगी रार

स्कूल खुलते ही अब निजी स्कूलों में फीस की रार बढ़ जाएगी। 25 फीसदी अभिभावकों ने फीस नहीं देने की ठान ली है। नो वर्क नो फीस। स्कूल संचालकों ने फीस लेने को मैसेज पर मैसेज भेजे हैं। अभिभावक संघ का भी हस्तक्षेप है। फीस की वजह से कई स्कूलों ने इस बार ऑफलाइन परीक्षाएं आयोजित नहीं कराई हैं, जबकि शहर में कई स्कूल ऐसे हैं, जिन्होंने ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित की। मार्च में परीक्षाएँ होंगी। अभिभावकों का कहना है, स्कूल खुले ही नहीं हैं तो पूरी फीस क्यों दें ? बिल्डिंग चार्ज, लैब, कंप्यूटर, ट्रांसपोर्ट जैसे कई मदों के चार्ज वसूली का दबाब बनाया जा रहा है। सिर्फ ट्यूशन फीस ही ली जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें