Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsSchool Fight Leads to Assault and Robbery Student Attacked by Classmate and Accomplices

सहपाठी ने दोस्तों के साथ छात्र को पीटकर रुपये छीने

Bareily News - स्कूल में हुए विवाद के बाद एक छात्र को सहपाठी ने अपने भाई और दोस्तों के साथ मिलकर रास्ते में घेरकर मारा और रुपये लूट लिए। घटना के बाद कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पीड़ित छात्र शांति अग्रवाल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 22 Feb 2025 04:35 PM
share Share
Follow Us on
सहपाठी ने दोस्तों के साथ छात्र को पीटकर रुपये छीने

स्कूल में हुए विवाद के बाद सहपाठी ने अपने भाई व दोस्तों की मदद से छात्र को रास्ते में घेरकर मारपीट की और रुपये लूट लिए। इस मामले में कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। वूमेन एंड चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष नवादा शेखान निवासी ऋतु शाक्य ने बताया कि उनका बेटा प्रबल प्रताप सिंह शांति अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर में इंटर का छात्र है। 11 फरवरी को स्कूल में नेकपुर निवासी सहपाठी से उनके बेटे का विवाद हो गया था। अगले दिन स्कूल से लौटते समय गांधी उद्यान के पास उसने अपने भाई और दो दोस्त के साथ बेटे को घेर लिया। आरोपियों ने मारपीट कर उनके बेटे का स्कूल बैग फाड़ दिया और उसमें रखे ट्यूशन फीस के सात सौ रुपये छीन लिए। आरोपी उनके बेटे को जबरन कार में डालकर ले जाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन राहगीरों के आने पर छोड़कर भाग निकले। कोतवाली पुलिस ने उनकी तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें