Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीSampwell wall to be built by RCC team reached for inspection

आरसीसी की बनेगी संपवेल की दीवार, निरीक्षण को पहुंची टीम

शहर के निचले इलाकों में जलभराव से निजात दिलाने के लिए करोड़ों रुपये में संपवेल का निर्माण किया गया। बारिश ने सारे अरमानों को पानी में डूबा दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 23 May 2021 03:21 AM
share Share

शहर के निचले इलाकों में जलभराव से निजात दिलाने के लिए करोड़ों रुपये में संपवेल का निर्माण किया गया। बारिश ने सारे अरमानों को पानी में डूबा दिया। संपवेल की दीवार बारिश के पानी का दबाव झेल नहीं पाई और गिर गई। शनिवार को नगर निगम के मुख्य अभियंता बीके सिंह, जलकल महाप्रबंधक आरके यादव की टीम मौका मुआयना किया है। सूत्रों ने बताया कि दीवार में घटिया सामग्री का इस्तेमाल हुआ। इसको अब मजबूत बनाने के लिए आरसीसी की बनाई जाएगी।

गुरुवार को हुई तेज बारिश में संजय नगर संपवेल की दीवार टूटकर तालाब में गिर गई थी। इसके साथ ही वहां फर्श धंसने से जनरेटर भी तालाब की ओर लटक गया था. दो बाइकें नीचे गिर गई थी। पुराने शहर के कई मुहल्लों का पानी संपवेल में आता है, लेकिन अब तक उसकी सफाई नहीं हुई है। इसके अलावा जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए हजियापुर में बनाए जा रहे संपवेल का भी हाल दिखाया था। वहां तीन मोटरें नहीं लगी हैं और भूमिगत पाइप लाइन भी नहीं डाले जा सके हैं। हजियापुर में साढ़े चार करोड़ की लागत से संपवेल बना था। संजय नगर में भी इतनी की कीमत में संपवेल का निर्माण हुआ था। सीएंडडीएस ने इसका निर्माण किया था। शनिवार को नगर निगम के मुख्य अभियंता बीके सिंह और जलकल महाप्रबंधक आरके यादव दोनों संपवेल देखने पहुंचे।

मुख्य अभियंता बीके सिंह ने बताया कि सोमवार से आरसीसी की दीवार का निर्माण शुरू कराया जाएगा। हजियापुर के संपवेल का निर्माण जल्द पूरा कराने को सीएनडीएस के इंजीनियरों को कहा है। जलकल महाप्रबंधक ने बताया कि जल्द संपवेल की सफाई कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें