Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsSampwell 39 s ground sunk in Sanjay wall broken generator collapsed

संजय में संपवेल की जमीन धंसी, दीवार टूटी जनरेटर गिरा

Bareily News - मूसलाधार बारिश ने निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बना दी। गुरुवार को निचले इलाकों के साथ ही प्रमुख सड़कों पर भी भीषण जलभराव हो गया, वहीं संजय नगर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीFri, 21 May 2021 03:34 AM
share Share
Follow Us on

मूसलाधार बारिश ने निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बना दी। गुरुवार को निचले इलाकों के साथ ही प्रमुख सड़कों पर भी भीषण जलभराव हो गया, वहीं संजय नगर संपवेल पंप धंस गया। दीवार टूटने से जनरेटर व लोहे की एंगल नीचे गिर गईं। वहीं हजियापुर संपवेल पंप की लाइन भी धंसने की शिकायत मिली।

पुराने शहर के तमाम मुहल्लों से निकलने वाला पानी नाले के जरिए संजय नगर संपवेल में गिरता है। संपवेल से पानी को मोटर की मदद से निकालकर भूमिगत पाइपों से संजय नगर से सीधे पीलीभीत रोड की ओर नाले के जरिए निकासी की जाती है। बिजली नहीं होने पर संपवेल पंप की मोटर जनरेटर से चलाई जाती है। गुरुवार दोपहर हुई बारिश में यहां संपवेल की दीवार तालाब में गिर गई। इसके साथ ही जनरेटर का फर्श धंस गया, जिससे वह तालाब की तरफ लटक गया। अन्य सामान तालाब में गिर गया। इससे जनरेटर की लाइन भी टूट गई। हजियापुर में भी संपवेल पंप लाइन भी धंस गई। क्षेत्र के लोगों ने नगर निगम के अधिकारियों को फोन से सूचना दी। जलकल विभाग के महाप्रबंधक आरके यादव टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि संपवेल पंप की मरम्मत कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें