Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीSamajwadi Party Dissolves Bareilly Youth Front Executive for 2027 Election Strategy

सपा युवजनसभा की पूरी कार्यकारिणी भंग

समाजवादी पार्टी ने बरेली युवजनसभा की कार्यकारिणी भंग कर दी है। जिलाध्यक्ष डॉ. मोहित भारद्वाज ने बताया कि जल्द ही नई कार्यकारिणी गठित की जाएगी, जो विधानसभा चुनाव 2027 के लिए काम करेगी। कार्यकारिणी भंग...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 16 Sep 2024 03:23 PM
share Share

समाजवादी पार्टी ने अपने फ्रंटल संगठन बरेली युवजनसभा की कार्यकारिणी भंग कर दी है। युवजन सभा के जिलाध्यक्ष डॉ.मोहित भारद्वाज का कहना है कि जल्द ही मेहनतकश और आत्मविश्वास से लबरेज नई कार्यकारिणी गठित की जाएगी। मोहित भारद्वाज का कहना है कि पार्टी अब विधानसभा चुनाव 2027 को लक्ष्य मानकर काम कर रही है। ऐसे में युवाओं की एक बेहतर टीम गठित की जाएगी, जो जिले की सभी सीटों पर जीत का मार्ग प्रशस्त करने में अहम भूमिका निभा सके। इसी को ध्यान में रखकर पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप और युवजनसभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी की अनुमति से कार्यकारिणी भंग की गई है। जल्द ही नई कार्यकारिणी गठित की जाएगी। हालांकि सूत्रों का कहना है कि पिछले दिनों लखनऊ में राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ हुई बरेली के सभी फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक में पार्टी की आगामी रणनीति पर चर्चा हुई थी। उस बैठक में कुछ लोगों को बरेली से साथ नहीं ले जाया गया। इससे वे नाराज हो गए और उन्होंने बागी तेवर अपना लिया। कार्यकारिणी में शामिल कुछ पदाधिकारियों ने अनुशासनहीनता भी की। सोशल मीडिया पर तरह-तरह के पोस्ट भी डाले गए। इसके कारण यह कदम उठाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें