Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsSadhu Murdered at Kali Temple in Pachomi Village Police Investigation Underway

काली मंदिर में साधु की सिर कुचलकर हत्या

Bareily News - फरीदपुर के पचोमी गांव के काली मंदिर में बदमाशों ने साधु की सिर कुचलकर हत्या कर दी। साधु एक दिन पहले मंदिर में आए थे। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने छानबीन शुरू की है। साधु का शव खून में लथपथ मिला है...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीThu, 9 Jan 2025 04:44 PM
share Share
Follow Us on

फरीदपुर। पचोमी गांव के काली मंदिर पर बदमाशों ने साधु की सिर कुचलकर हत्या कर दी। साधु एक दिन पहले मंदिर में रहने आए थे। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है। फरीदपुर के मिश्रित आबादी के पचोमी गांव में आबादी के बीच में काली मंदिर है। काली मंदिर पर गांव के लोग सेवा करते थे। ग्रामीणों ने बताया की मंगलवार को एक साधु मंदिर पर पहुंचे। उन्होंने काली मंदिर पर रहने की इच्छा व्यक्त की। सहमति के बाद साधु को गांव के लोगों ने रहने के लिए बिस्तर दे दिए। गुरुवार को सुबह गांव के लोग खेतों पर जा रहे थे। उन्होंने काली मंदिर परिसर में साधु का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा देखा। सिर कुचलकर साधु की हत्या की गई थी। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने साधु का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। साधु की शिनाख्त कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें