Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsRural Man Beats Electricity Meter Reader Over Bill Dispute in Bhmora

अवैध वसूली का आरोप लगा बिजली मीटर रीडर को धुना

Bareily News - भमोरा। बिजली का बिल संशोधन कराकर धनराशि कम कराने के नाम पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाते हुए एक ग्रामीण ने बिजली मीटर रीडर को डंडें से पीट दिया। पुलिस

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 20 Oct 2024 02:27 AM
share Share
Follow Us on

भमोरा। बिजली का बिल संशोधन कराकर धनराशि कम कराने के नाम पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीण ने बिजली मीटर रीडर को डंडों से पीट दिया। पुलिस ने ग्रामीण को हिरासत में लेकर एसडीएम के समक्ष पेश किया।

बिजली सबस्टेशन बल्लिया क्षेत्र के ग्राम सिरसा निवासी आदिल शाह ने बताया कि उसके ऊपर आठ माह पूर्व बिजली का 22 हजार बकाया था। आरोप है कि मीटर रीडर ने उसका बिल माफ करवाने को 10 हजार रुपए ले लिए। आठ माह बाद वह फिर आया, तब बिल 32700 का निकाल दिया। आरोप है कि उसने बिल से ली धनराशि कम नहीं कराई। आरोप है कि मीटर रीडर 18 अक्टूबर को चार-पांच साथियों के साथ पुन: आया और 5000 रुपये मांगे। रुपये नहीं देने पर बिजली काट देने की धमकी दी। मीटर रीडर का कहना है कि वह गांवों में मीटरों की रीडिंग करता है, उसे बिल जमा कराने से कोई मतलब नहीं है। आदिल शाह जबरन घर के रीडिंग कम कराने का दबाव बनाया। मना करने पर पीटा। पुलिस ने निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए आरोपी को एसडीएम कोर्ट में पेश किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें