मोडीफाइड बुलेट पर मोटा जुर्माना
आरटीओ की टीम ने नवदिया झादा चौराहा के पास अवैध वाहनों का चालान किया। मोडीफाइड साइलेंसर, अधिक सवारी और ट्रैक्टर-ट्रॉली के खिलाफ कार्रवाई की गई। कुछ लोगों ने नेताओं से बात कराने की कोशिश की, लेकिन टीम...
बाइपास रोड नवदिया झादा चौराहा के पास आरटीओ की टीम ने अवैध रूप से दौड़ते वाहनों का चालान किया। मोडीफाइड साइलेंसर, परमिट से अधिक सवारी, ट्रैक्टर-ट्रॉली, ईको, ऑटो आदि के चालान किए गए। कुछ लोगों ने नेताओं से भी फोन पर बात कराने का प्रयास किया। लेकिन चेकिंग टीम ने किसी की नहीं सुनी। मानक पूरे न होने पर चालान करके मोटा जुर्माना वसूला। संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) ने बीसलपुर रोड पर विशेष चेकिंग में बिना परमिट देहात क्षेत्र के परमिट वाले शहर क्षेत्र में संचालित पांच तिपहिया ऑटो रिक्शा वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई दर्ज की। एक ओवरलोड माल वाहन सीज किया गया। कर बकाया में संचालित पांच वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई भी की गई। एक ट्रैक्टर-ट्रॉली का चालान किया।
पीटीओ रमेश कुमार प्रजापति ने हाइवे पर नवदिया झादा के पास वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान चेकिंग टीम ने बुलेट मोटर साइकिल में साइलेंसर बदलकर मोडीफाइड कराकर तेज आवाज में पटाखे जैसी आवाज निकालने के आरोप में दो बुलेट बाइक पर कार्रवाई की। एक से 15 हजार और दूसरी से 20 हजार का चालान कर शमन शुल्क वसूला। एक बाइक चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था। चेकिंग के दौरान पांच सीटर प्राइवेट ईको कार पकड़ी। उसमें 12 सवारियां थीं। जो लखीमपुर से सोनीपत ले जाई जा रही थीं। ईको कार स्वामी पर प्रति सीट 2200 रुपए के हिसाब से बीस हज़ार तीन सौ रुपये का शमन शुल्क लगाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।