Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsRTO Office Construction Approved with 3 Crore Budget After Four Years

आरटीओ ऑफिस के लिए तीन करोड़ स्वीकृत, जल्द शुरू होगा निर्माण

Bareily News - चार साल की मशक्कत के बाद शासन ने आरटीओ ऑफिस निर्माण के लिए तीन करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। इससे परसाखेड़ा में आरटीओ आफिस बनेगा, जिससे अधिकारियों और आवेदकों को सुविधा होगी। वर्तमान में नकटिया में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीTue, 13 Aug 2024 12:51 PM
share Share
Follow Us on

चार साल की मशक्कत के बाद आरटीओ ऑफिस निर्माण को शासन ने तीन करोड़ रुपए स्वीकृत कर दिए हैं। जिससे परसाखेड़ा में आरटीओ आफिस का निर्माण होगा। परिवहन निगम के अधिकारियों का एक ही जगह ऑफिस होगा। किराये की बिल्डिंग से मुक्ति मिलेगी। वहीं वाहन संबंधी कार्यों के लिए आवेदकों को तीन जगह 44 किलोमीटर की इधर-उधर की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। परिवहन निगम के अधिकारियों का कहना है कि 2019 से आरटीओ ऑफिस परसाखेड़ा में बनाए जाने को लेकर पत्राचार चल रहा है। ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक के पास में ही आफिस की जमीन पड़ी है। चार साल की मशक्कत के बाद अब शासन ने बजट को मंजूरी दी है। बरेली को तीन करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। इसी सप्ताह में पैसा रिलीज हो जाएगा। इसके बाद नामित एजेंसी निर्माण कार्य शुरू कराएगी। डबल स्टोरी ऑफिस बनेगा। इसमें आरटीओ प्रशासन, आरटीओ प्रवर्तन, तीन एआरटीओ, दो आरआई और दो पीटीओ का ऑफिस बनेगा। अलग-अलग विंडो खुलेंगी, जिन पर आवेदकों के काम होंगे।

नकटिया में 1.25 लाख रुपये लगता है हर माह किराया

नकटिया में जो आरटीओ ऑफिस है, वह किराये की बिल्डिंग में चलता है। पूरी बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है। बारिश में ऑफिस तालाब बन जाता है। पूरी बिल्डिंग टपकती है। हर महीने करीब 1.25 लाख रुपये किराया जाता है। जब से यहां ऑफिस चल रही है, तब से इतना किराया दिया जा चुका है कि इतने में कई ऑफिस बनकर तैयार हो जाते।

तीन जगह ऑफिस, आवेदक और अधिकारी होते हैं परेशान

वाहन आरसी, परमिट, टैक्स आदि कार्य नकटिया आरटीओ ऑफिस में होते हैं। डीएल और फिटनेस संबंधी कागजी कार्रवाई विकास भवन के पीछे डीटीआई में होती है। वाहन चलाने का टेस्ट परसाखेड़ा ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक पर होता है। इन तीनों ऑफिसों की अप-डाउन की दूसरी करीब 44 किलोमीटर है। तीन जगह चक्कर लगाने से डीजल का खर्च अधिक आता है।

--बयान----

परिवहन निगम की ऑफिस परसाखेड़ा में बनेगा। तीन करोड़ रुपये मंजूर हुए हैं। इसी सप्ताह में पैसा रिलीज हो जाएगा। इसके बाद निर्माण कार्य शुरू होगा।

कमल प्रसाद गुप्ता, आरटीओ (प्रशासन)।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें