Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsRSS honors police personnel with flower showers

आरएसएस ने पुष्प वर्षा से किया पुलिस कर्मियों का सम्मान

Bareily News - विषम परिस्थितियों में आम जनमानस की सेवा के लिए आरएसएस ने सोमवार को पुलिसकर्मियों का सम्मान किया। सदर बाजार और डेलापीर पर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी को माला पहना और पुष्प वर्षा कर उनका अभिवादन किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीTue, 14 April 2020 02:43 AM
share Share
Follow Us on

विषम परिस्थितियों में आम जनमानस की सेवा के लिए आरएसएस ने सोमवार को पुलिसकर्मियों का सम्मान किया। सदर बाजार और डेलापीर पर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी को माला पहना और पुष्प वर्षा कर उनका अभिवादन किया गया। इस दौरान महानगर प्रचारक विक्रांत ने इन्हे असली कोरोना वरियर्स बताया।

खत्री युवा सभा ने बांटे राशन और मास्क

बरेली। लॉक डाउन के बीच सोमवार को खत्री युवा सभा ने जरूरतमंद लोगों के बीच राशन सामग्री और मास्क का वितरण किया। संगठन की ओर से गणेश नगर और चौपला इलाके में लोगों को राशन सामग्री के पैकेट दिए गए। इसके साथ ही बिना मास्क के सड़क पर चलने वाले लोगों को मास्क देकर उनसे इसका इस्तेमाल करने की अपील की गई। सभा के अध्यक्ष रविंद्र टंडन ने बताया हमारे संगठन की ओर से लॉक डाउन में लगातार लोगों तक मदद पहुंचाई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें