आरएसएस ने पुष्प वर्षा से किया पुलिस कर्मियों का सम्मान
विषम परिस्थितियों में आम जनमानस की सेवा के लिए आरएसएस ने सोमवार को पुलिसकर्मियों का सम्मान किया। सदर बाजार और डेलापीर पर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी को माला पहना और पुष्प वर्षा कर उनका अभिवादन किया...
विषम परिस्थितियों में आम जनमानस की सेवा के लिए आरएसएस ने सोमवार को पुलिसकर्मियों का सम्मान किया। सदर बाजार और डेलापीर पर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी को माला पहना और पुष्प वर्षा कर उनका अभिवादन किया गया। इस दौरान महानगर प्रचारक विक्रांत ने इन्हे असली कोरोना वरियर्स बताया।
खत्री युवा सभा ने बांटे राशन और मास्क
बरेली। लॉक डाउन के बीच सोमवार को खत्री युवा सभा ने जरूरतमंद लोगों के बीच राशन सामग्री और मास्क का वितरण किया। संगठन की ओर से गणेश नगर और चौपला इलाके में लोगों को राशन सामग्री के पैकेट दिए गए। इसके साथ ही बिना मास्क के सड़क पर चलने वाले लोगों को मास्क देकर उनसे इसका इस्तेमाल करने की अपील की गई। सभा के अध्यक्ष रविंद्र टंडन ने बताया हमारे संगठन की ओर से लॉक डाउन में लगातार लोगों तक मदद पहुंचाई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।