Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीRPF Launches Search Operation on Tracks After Kanpur Kalindi Express Bombing Plot

कानपुर घटना के बाद आरपीएफ ने शुरू किया ट्रैक पर वस्तु तलाश अभियान

कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को उड़ाने की साजिश के बाद, आरपीएफ ने उत्तर रेलवे के विभिन्न सेक्शन में ट्रैक पर वस्तु तलाश अभियान शुरू किया है। पिछले दो दिनों से चल रहे अभियान में कई इंजीनियरिंग उपकरण...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीFri, 13 Sep 2024 11:59 AM
share Share

कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को उड़ाने की साजिश को देखते हुए इंडियन रेलवे में आरपीएफ ने ट्रैक पर वस्तु तलाश अभियान शुरू किया है। उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल के बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, सहारनपुर, शाहजहांपुर, मेरठ, हरिद्वार, देहरादून, रुड़की आदि सेक्शन में दो दिन से अभियान चल रहा है। शुक्रवार को भी टीमों ने रेल ट्रैक अपने-अपने क्षेत्र में खंगाले। कई जगह इंजीनियरिंग विभाग के उपकरण मिले। उनको जाम कराकर रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी गई है। गुरुवार और शुक्रवार से आरपीएफ की टीमें हर सेक्शन में वस्तु तलाश को अभियान चल रही हैं। बरेली रेल सेक्शन में आरपीएफ ने सीबीगंज से बिलपुर तक अलग-अलग टीमें बनाकर ट्रैक को खंगाला। कई जगह पर इंजीनियरिंग विभाग का सामान ट्रैक के किनारे मिला। ट्रैक मेंटेनेंस का कार्य करते-करते वस्तुओं को वहीं छोड़ दिया। सभी सामान जब्त करके रेल मुख्यालय को रिपोर्ट दी गई है। वस्तु तलाश अभियान जारी रखने को कहा गया है। करीब एक सप्ताह पहले कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को उड़ाने के लिए गैस सिलेंडर ट्रैक पर रखा गया था। एक बोतल में पेट्रोल था। वहीं पास में एक माचिस भी मिली थी। इस मामले की आरपीएफ-जीआरपी के साथ-साथ रेलवे की कई एजेंसियां जांच कर रही हैं। सिविल पुलिस भी लगी है। बड़े स्तर पर आरोपियों की तलाश को टीमें लगी हैं। कानपुर में 20-25 दिन में तीन बार साजिश रची गई। इसलिए अब इंडियन रेलवे में ट्रैक पर वस्तु तलाश को अभियान शुरू किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें