जंक्शन पर बढ़ेंगे चेकिंग प्वाइंट, घटना की आरपीएफ-जीआरपी करेगी संयुक्त जांच
Bareily News - आरपीएफ आईजी एएन मिश्रा ने बरेली जंक्शन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। आईजी ने कहा कि किसी भी घटना की...
आरपीएफ आईजी एएन मिश्रा ने बुधवार को बरेली जंक्शन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया, जंक्शन आने-जाने के जो रास्ते हैं, वहां सुरक्षा व्यवस्था को ठीक करने के निर्देश दिए। जिससे कि कोई भी यात्री बिना चेकिंग के न आ-जा सके। आईजी ने कहा, यदि कोई घटना होती है तो आरपीएफ और जीआरपी संयुक्त टीमें बनाकर काम करें। ऐसे में घटना का खुलासा करना आसान होगा। अपराधियों पर अंकुश लगेगा। बुधवार की सुबह करीब नौ बजे आईजी आरपीएफ एएन मिश्रा बरेली जंक्शन आरपीएफ थाने पहुंचे। उनके साथ सीनियर कंमाडेंट मुराबाद भी थे। उन्होंने थाने का निरीक्षण किया। एक-एक एरिया की सुरक्षा व्यवस्था को बारीकी से देखा। प्लेटफार्म पर आने-जाने वाले स्थानों पर सुरक्षा टीमों की संख्या बढ़ाने को कहा। बैरक आदि का निरीक्षण किया व कंट्रोल रजिस्ट्रर चेक किया। जंक्शन के सुरक्षा प्वाइंट्स का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। ट्रेनों में चलने वाले स्क्वाड के भी बारे में भी जानकारी ली। जंक्शन के मुख्य गेट पर भी सुरक्षा व्यवस्था देखकर लगेज स्कैनर को चेक कराया। जंक्शन पर आरपीएफ के चेकिंग प्वाइंट दो जगह पर हैं। उन स्थानों पर भी सुरक्षा कर्मियों की टीम बैठाने को कहा, जहां एंट्री गेट नहीं है। इससे एक-एक यात्री पर नजर रहेगी। आईजी ने कहा, रेल से जुड़ी यदि कोई घटना है तो आरपीएफ-जीआरपी संयुक्त रूप से उस घटना के खुलासे को मॉनीटरिंग करें। रेल और यात्रियों की सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई लापरवाही न हो। आईजी से आंवला, नगरिया सादात और पीतांबरपुर में एक-एक चौकी बनाए जाने की भी बात कही गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।