चार अवैध वेंडर पकड़े, अधिकारियों के यहां करते थे काम
Bareily News - आरपीएफ मुख्यालय ने अवैध वेंडरिंग के मामले में चार वेंडरों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में वेंडरों ने बताया कि उनके पास कोई परमिट या मेडिकल कार्ड नहीं था। वे दिन में रेलवे अधिकारियों के कार्यालयों में...

आरपीएफ मुख्यालय ने मंगलवार की रात अवैध वेंडरिंग के मामले में चार वेंडरों को पकड़ा है। पूछताछ में वेंडरों ने बताया, उनके पास कोई परमिट, मेडिकल नहीं है। वह रेलवे में ही अधिकारियों के आफिसों में दिन में काम करते हैं, रात को ट्रेनों और बसों में वेंडरिंग करते हैं। वेंडरों को छुड़वाने को लेकर सिफरिशें की गई थीं। टीम ने कोई वेंडर नहीं छोड़ा। रेल एक्ट में कार्रवाई की गई। आरपीएफ आईजी ने उत्तर रेलवे में अवैध वेंडरिंग को मुख्यालय स्तर से स्पेशल टीमें बनाकर चेकिंग शुरू कराई है। जिसमें एसआईबी और आरपीएफ के इंस्पेक्टर आदि होते हैं। टीम ने मंगलवार रात में जंक्शन पर छापा मारा। चार वेंडर पकड़े। उनके पास मेडिकल कार्ड,परमिट आदि नहीं था। जब उनसे पूछा गया तो बताया, वह अवैध रूप से कार्य करते हैं। दिन में जंक्शन पर अधिकारियों के यहां काम करते हैं। रात को रोजी रोटी को अवैध वेंडरिंग करते हैं। कार्रवाई न करने को सिफारिशें की गईं। टीम ने उनकी एक नहीं सुनी। चारों वेंडरों के खिलाफ आरपीएफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। बुधवार को न्यायालय में पेश किये गए। आरपीएफ इंस्पेक्टर विनीता कुमारी का कहना है, चार अवैध वेंडर पकड़े गए। उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।