सीटेट परीक्षा के चलते रही रेलवे स्टेशनों पर अलर्ट रही आरपीएफ-जीआरपी
Bareily News - सीटेट परीक्षा के दौरान आरपीएफ-जीआरपी की टीमें अलर्ट रहीं। करीब 6000 परीक्षार्थी और उनके परिवार के 10,000 लोग शहर में आए। परीक्षा के बाद जंक्शन और बस स्टैंडों पर भीड़ बढ़ गई। सुरक्षा के लिए विशेष टीमें...
सीटेट परीक्षा के चलते दूसरे दिन भी आरपीएफ-जीआरपी की टीमें जंक्शन पर अलर्ट रही। करीब 6000 परीक्षार्थी थे। कुछ परीक्षार्थियों के साथ उनके परिवार के लोग भी आए थे। इसलिए शहर में करीब 10 हजार परीक्षार्थी और उनके परिवार के लोग आए थे। परीक्षा छूटने के बाद जंक्शन और बस स्टैंडों पर भीड़ रही। भीड़ को देखते हुए रेल मंडल मुख्यालय और जिला प्रशासन के निर्देश पर आरपीएफ और जीआरपी की टीमें जंक्शन, बरेली सिटी, इज्ज्तनगर स्टेशन पर अलर्ट रहीं। वहीं रोडवेज व सेटेलाइट पर सिविल पुलिस की निगरानी रही। जिससे अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की समस्या न हो। एक पाली में परीक्षा हुई। दोपहर के बाद परीक्षार्थी रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंडों पर पहुंचे। काफी परीक्षार्थी तो बरेली के मॉल, फनसिटी और बाजारों को घूमने चले गए। इसलिए शाम को वापस लौटे। रात को स्टेशनों पर भीड़भाड़ रही। जीआरपी और आरपीएफ की टीम चार विशेष टीमें प्लेटफार्मों और टिकट विंडो पर लगाई गईं। जीआरपी इंस्पेक्टर अजीत प्रताप सिंह ने टिकट विंडो, पूछताछ केंद्र, सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म का निरीक्षण किया। वेटिंग हाल को देखा। सर्कुलेटिंग एरिया में अलाव भी जलवाए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।