ऑल इंडिया ग्रेपलिंग प्रतियोगिता की मेजबानी बरेली को
Bareily News - रूहेलखंड यूनिवर्सिटी को ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी महिला और पुरुष ग्रेपलिंग प्रतियोगिता की मेजबानी मिली है। लगभग 80 टीमें और 800 खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेंगे। यह यूनिवर्सिटी पहली बार ग्रेपलिंग...
ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी महिला और पुरुष ग्रेपलिंग प्रतियोगिता की मेजबानी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी को मिली है। इन प्रतियोगिताओं में देश भर की करीब 80 टीमें हिस्सा लेंगी। लगभग 800 खिलाड़ियों के प्रतियोगिता में शामिल होने की संभावना है। रुहेलखंड यूनिवर्सिटी पहली बार ग्रेपलिंग प्रतियोगिता की मेजबानी करने जा रहा है। महिला और पुरुष दोनों ही प्रतियोगिता की जिम्मेदारी यूनिवर्सिटी को मिली है। यूनिवर्सिटी के क्रीड़ा सचिव प्रो. आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतियोगिताओं की तारीखें अभी तय नहीं की हैं। दोनों का आयोजन संभवत: नवंबर में होगा। प्रतियोगिता में देश के सभी कोनों से खिलाड़ी आएंगे। खिलाड़ियों के रुकने की व्यवस्था यूनिवर्सिटी कैंपस में ही की जाएगी। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है। इससे पहले रुहेलखंड यूनिवर्सिटी ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी सेपक टाकरा प्रतियोगिता की मेजबानी कर चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।