Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsRohilkhand University to Host All India Inter-University Grappling Championship with 800 Athletes

ऑल इंडिया ग्रेपलिंग प्रतियोगिता की मेजबानी बरेली को

Bareily News - रूहेलखंड यूनिवर्सिटी को ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी महिला और पुरुष ग्रेपलिंग प्रतियोगिता की मेजबानी मिली है। लगभग 80 टीमें और 800 खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेंगे। यह यूनिवर्सिटी पहली बार ग्रेपलिंग...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीThu, 3 Oct 2024 06:54 PM
share Share
Follow Us on

ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी महिला और पुरुष ग्रेपलिंग प्रतियोगिता की मेजबानी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी को मिली है। इन प्रतियोगिताओं में देश भर की करीब 80 टीमें हिस्सा लेंगी। लगभग 800 खिलाड़ियों के प्रतियोगिता में शामिल होने की संभावना है। रुहेलखंड यूनिवर्सिटी पहली बार ग्रेपलिंग प्रतियोगिता की मेजबानी करने जा रहा है। महिला और पुरुष दोनों ही प्रतियोगिता की जिम्मेदारी यूनिवर्सिटी को मिली है। यूनिवर्सिटी के क्रीड़ा सचिव प्रो. आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतियोगिताओं की तारीखें अभी तय नहीं की हैं। दोनों का आयोजन संभवत: नवंबर में होगा। प्रतियोगिता में देश के सभी कोनों से खिलाड़ी आएंगे। खिलाड़ियों के रुकने की व्यवस्था यूनिवर्सिटी कैंपस में ही की जाएगी। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है। इससे पहले रुहेलखंड यूनिवर्सिटी ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी सेपक टाकरा प्रतियोगिता की मेजबानी कर चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें