Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsRohilkhand University Seeks Information on Student Union Elections

छात्र संघ चुनाव की सूचना मांगने पर छात्र संगठनों में हलचल

Bareily News - रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने सभी कॉलेजों के प्राचार्यों से छात्र संघ चुनावों के संबंध में सूचना मांगी है। 17 दिसंबर तक जानकारी देने का निर्देश दिया गया है। छात्र संगठन चुनावों की मांग कर रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 16 Dec 2024 07:14 PM
share Share
Follow Us on
छात्र संघ चुनाव की सूचना मांगने पर छात्र संगठनों में हलचल

रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने सभी संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्य को पत्र भेजकर छात्र संघ चुनाव कराए जाने के संबंध में सूचना मांगी है। कुलसचिव ने 17 दिसंबर तक कॉलेजों को सूचना देने का निर्देश दिया है। इसमें अंतिम छात्र संघ चुनाव कराए जाने का वर्ष और सत्र 2024-25 में प्रस्तावित छात्र संघ चुनाव के संबंध में जानकारी देने को कहा गया है। छात्र संगठन लंबे समय से कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव कराए जाने की मांग कर रहे हैं मगर इस पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। सूचना मांगे जाने से छात्र संगठनों में भी हलचल शुरू हो गई है। छात्र नेताओं को लग रहा है कि इस बार विश्वविद्यालय चुनाव करवा सकता है। हालांकि कुलपति प्रो. केपी सिंह ने कहा कि विधानसभा में उठे एक सवाल के संबंध में यह सूचना मांगी गई है। अभी छात्र संघ चुनाव कराने के विषय में कोई फैसला नहीं हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें