30 नवंबर तक हो सकेंगे छात्रों के प्रवेश
Bareily News - रुहेलखंड विश्वविद्यालय और संबद्ध कॉलेजों में छात्रों के लिए प्रवेश पोर्टल 30 नवंबर तक फिर से खोला गया है। तकनीकी त्रुटियों के कारण कई छात्रों का प्रवेश नहीं हो पाया था। अब, पंजीकृत छात्रों को 30 नवंबर...
रुहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर और उससे संबद्ध कॉलेजों में छात्रों के प्रवेश के लिए पोर्टल 30 नवंबर तक के लिए एक बार फिर खोला गया है। कुलसचिव ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होने वाले प्रवेशों को छोड़कर मेरिट के आधार पर होने वाले सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रम के ऑनलाइन प्रवेश की अंतिम तारीख 23 सितंबर थी। तमाम छात्रों के तकनीकी त्रुटि के कारण प्रवेश विश्वविद्यालय पोर्टल पर सुनिश्चित होने से रह गए। इस कारण उनका परीक्षा आवेदन पत्र नहीं भरा जा रहा है। समस्या के निराकरण के लिए पंजीकृत छात्रों के प्रवेश 30 नवंबर शाम 6:00 बजे तक करने का निर्देश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।