एमएससी में प्रवेश को काउंसलिंग दो और तीन सितंबर को
Bareily News - रुहेलखंड विश्वविद्यालय में संचालित एमएससी केमेस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी और प्लांट साइंस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग दो और तीन सितंबर को होगी। प्रथम चरण के प्रवेश चार सितंबर तक पूरे होंगे।...
रुहेलखंड विश्वविद्यालय कैंपस में संचालित एमएससी पाठ्यक्रमों में प्रवेश को काउसलिंग के कार्यक्रम जारी हो गए हैं। एमएससी केमेस्ट्री में प्रवेश को काउंसलिंग दो सितंबर को केमिस्ट्री डिपार्टमेंट में होगी। काउंसलिंग को रैंक जारी कर दी गई है। जनरल/ओबीसी 1 से 55 रैंक तक के अभ्यर्थियों को 10 बजे और 56 से आगे के अभ्यर्थियों को एक बजे बुलाया गया है। एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, फिजिकली हैंडिकैप्ड वर्ग के सभी अभ्यर्थियों को सुबह 10 बजे से आमंत्रित किया गया है। यदि कोई अभ्यर्थी दो सितंबर को काउंसलिंग में शामिल नहीं हो पाता है तो तीन सितंबर को काउंसलिंग में आ सकता है। हालांकि उसका प्रवेश रिक्त सीटों की स्थिति में ही होगा। अभ्यर्थियों को प्रवेश के समय मार्कशीट, सर्टिफिकेट, डिग्री की मूल प्रति के साथ-साथ फोटो स्टेट कॉपी और डिमांड ड्राफ्ट लेकर आना है। एमएससी माइक्रोबायोलॉजी की भी काउसलिंग दो सितंबर को होगी। सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को सुबह दस बजे बुलाया गया है। एमएससी प्लांट साइंस की काउंसलिंग तीन सितंबर को होगी। सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को सुबह दस बजे बुलाया गया है।
चार सितंबर तक पूरे हों प्रथम चरण के प्रवेश
रुहेलखंड यूनिवर्सिटी कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में संचालित स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों और पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रथम चरण के प्रवेश चार सितंबर तक पूरे करने के प्रवेश समन्वयक ने निर्देश दिए हैं। प्रथम चरण के प्रवेश के बाद सीटें खाली रहने पर ही दूसरे चरण के पंजीकृत अभ्यर्थियों को प्रवेश दिए जाएं।
एलएमएल दूसरे राउंड के प्रवेश आवेदन शुरू
कैंपस में संचालित एलएलएम सेल्फ फाइनेंस, एलएलएम साइबर लॉ सेल्फ फाइनेंस, एलएलएम ह्यूमन राइट्स में प्रवेश के लिए दूसरे राउंड की प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। दूसरे राउंड की काउंसलिंग छह सितंबर को होगी। विधि तीन वर्षीय अनुदानित और एलएलएम प्रवेश परीक्षा में सफल छात्रों की प्रवेश के लिए तारीख सात सितंबर तक बढ़ा दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।