स्नातक की परीक्षाएं 11 दिसंबर से, परास्नातक की चार जनवरी से
Bareily News - रुहेलखंड यूनिवर्सिटी ने स्नातक और परास्नातक की मुख्य परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी किया। स्नातक परीक्षाएं 11 दिसंबर से और परास्नातक की 4 जनवरी से शुरू होंगी। परीक्षा में देरी का कारण समर्थ पोर्टल में...
रुहेलखंड यूनिवर्सिटी ने बुधवार को स्नातक और परास्नातक विषम सेमेस्टर की मुख्य परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया। स्नातक की परीक्षाएं 11 दिसंबर से जबकि परा स्नातक की 4 जनवरी से शुरू होंगी। समर्थ के चलते परीक्षाएं लगभग एक से डेढ़ महीना देरी से शुरू हो पाएंगी। रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के संबद्ध कॉलेजों की स्नातक की परीक्षाएं आठ नवंबर से और परास्नातक की 15 नवंबर से होनी थी। समर्थ पोर्टल पर फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू न हो पाने के कारण परीक्षाएं छह नवंबर को स्थगित कर दी गई थी। गुरुवार को परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया गया। हालांकि अभी इसमें कुछ बदलाव हो सकता है। स्नातक प्रथम, तृतीय और पंचम सेमेस्टर सत्र 2024-25 की मुख्य और बैक पेपर परीक्षाएं 11 दिसम्बर से शुरू होकर एक फरवरी को समाप्त होंगी। पहली पाली सुबह 8:30 बजे से 10:30 तक दूसरी पाली 11:30 बजे से 1:30 तक और तीसरी पाली 2:30 बजे से 4:30 तक होगी। परास्नातक प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की मुख्य और बैक पेपर परीक्षाएं चार जनवरी से शुरू होकर 13 जनवरी को समाप्त होंगी। यह परीक्षाएं 11:30 बजे से 1:30 बजे तक और 2:30 बजे से 4:30 बजे तक की पाली में होंगी। समर्थ के चलते परीक्षाएं लगभग एक से डेढ़ महीना लेट हो गईं। लगभग दस दिनों तक समर्थ पोर्टल को लेकर कवायद चलती रही। 18 नवंबर को राजभवन ने समर्थ पोर्टल की जगह पूर्व की भांति ही परीक्षा कराने का आदेश जारी किया। इसके बाद विश्वविद्यालय ने दोबारा से अपना पोर्टल फॉर्म भरे जाने के लिए खोल दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।