Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsRohilkhand University Exam Form Deadlines for Various Courses Extended

विशेष परीक्षा सुधार के फॉर्म भरने की तारीख 28 तक बढ़ी

Bareily News - रुहेलखंड यूनिवर्सिटी में स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथियों में विस्तार किया गया है। छात्रों को विशेष परीक्षा सुधार के लिए 20 फरवरी तक आवेदन करना था, लेकिन अब 28...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 22 Feb 2025 07:50 PM
share Share
Follow Us on
विशेष परीक्षा सुधार के फॉर्म भरने की तारीख 28 तक बढ़ी

रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के संबद्ध कॉलेजों में संचालित वार्षिकी प्रणाली के अंतर्गत स्नातक स्तर पर बीए, बीएससी, बीकॉम द्वितीय एवं तृतीय वर्ष, परास्नातक स्तर पर एमए, एमएससी, एमकॉम द्वितीय वर्ष और व्यवसायिक पाठ्यक्रम वार्षिकी के स्नातक स्तर पर बीएससी गृह विज्ञान, कंप्यूटर साइंस, बायोटेक्नोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी ऑनर्स,  बीकॉम आनर्स/कंप्यूटर व परास्नातक स्तर पर एमएससी होमसाइंस, बीएड, बीपीएड, एमएड, बीएलएड व डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के संस्थागत/भूतपूर्व परीक्षा वर्ष 2025 एवं विश्वविद्यालय परीक्षा 2024 अथवा इससे पूर्व वर्षों के स्नातक स्तर पर खेलकूद व शारीरिक शिक्षा तथा पर्यावरण विज्ञान विषय में नॉट क्लीयर्ड छात्रों की विशेष परीक्षा सुधार परीक्षा के आवेदन पत्र भरे जाने की अंतिम तारीख 20 फरवरी निर्धारित थी। अब छात्र 28 फरवरी तक परीक्षा फॉर्म भरकर ऑनलाइन फीस जमा कर सकेंगे परीक्षा आवेदन पत्र जमा करने और कॉलेज से ऑनलाइन अप्रूव्ड करने की अंतिम तिथि एक मार्च है।

एमएससी कृषि के 25 से भरे जाएंगे फॉर्म

रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के संबद्ध कॉलेजों में संचालित एमएससी कृषि प्रथम और द्वितीय सेमेस्टर 2025 के संस्थागत, भूतपूर्व और बैक परीक्षा के फॉर्म 25 फरवरी से विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। छात्र पांच मार्च तक परीक्षा फॉर्म भरकर ऑनलाइन फीस जमा कर सकते हैं। परीक्षा आवेदन पत्र जमा करने और कॉलेज से ऑनलाइन एप्रूव्ड होने की अंतिम तारीख सात मार्च है। 

500 रुपये लेट फीस के साथ जमा होंगे फॉर्म

बीएससी कृषि, बीएससी कृषि ऑनर्स प्रथम, तृतीय, पंचम और सप्तम सेमेस्टर 2025 के संस्थागत, भूतपूर्व और बैक परीक्षा फॉर्म भरे जाने की अंतिम तारीख 16 फरवरी थी। छात्र हित में 500 रुपये लेट फीस के साथ अब 22 फरवरी से दोबारा फॉर्म भरे जा सकते हैं। परीक्षा फॉर्म भरने और ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी है। अभ्यर्थी 1 मार्च तक परीक्षा आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें