Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsRohilkhand University Declares Winter Break from December 25 to January 8 2025

यूनिवर्सिटी में 25 दिसंबर से 8 जनवरी तक अवकाश

Bareily News - रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है। प्रमुख सचिव ने सभी उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए 21 दिसंबर से 5 जनवरी तक अवकाश का आदेश दिया है। कुलसचिव ने अतिरिक्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 21 Dec 2024 07:10 PM
share Share
Follow Us on

रुहेलखंड यूनिवर्सिटी ने कुलपति के आदेश के क्रम में विश्वविद्यालय परिसर और समस्त सम्बद्ध कॉलेजों व संस्थानों में 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया था। जबकि प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा ने प्रदेश में स्थित सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में 21 दिसंबर से 5 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है। ऐसे में कुलसचिव ने शेष आठ दिनों का अवकाश 1 जनवरी 2025 से 8 जनवरी 2025 तक घोषित कर दिया है। इस अवधि में विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाएं पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार होती रहेंगी। जो शिक्षक परीक्षा के दौरान ड्यूटी करेंगे उन्हें एक दिन की ड्यूटी के बदले में एक प्रतिकर अवकाश देय होगा, जिसे प्राचार्य स्तर पर समायोजित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें