Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsRohilkhand University Achieves Platinum Band in Mental Health and Wellness Ranking 2024

रुहेलखंड यूनिवर्सिटी को मानसिक स्वास्थ्य में प्लेटिनम बैंड श्रेणी

Bareily News - रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण रैंकिंग 2024 में प्लेटिनम बैंड श्रेणी प्राप्त की है। कुलपति प्रो. के. पी. सिंह ने इसे शैक्षणिक समुदाय के लिए पोषण वातावरण बनाने के प्रयासों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 2 Sep 2024 12:40 PM
share Share
Follow Us on

रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण रैंकिंग 2024 में प्लेटिनम बैंड श्रेणी प्राप्त की है। प्लेटिनम बैंड उच्चतम श्रेणी के रूप में उन संस्थानों को मान्यता देता है जो अपने शैक्षिक समुदाय के समग्र कल्याण के लिए प्रतिबद्धता प्रदर्शित करते हुए मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने में उत्कृष्टता प्राप्त करते हैं। रैंकिंग में भारत के कुल 79 उच्च शिक्षण संस्थानों ने भाग लिया था। कुलपति प्रो. के. पी. सिंह ने कहा कि प्लेटिनम बैंड का दर्जा शैक्षणिक समुदाय के लिए एक पोषण वातावरण बनाने के हमारे अथक प्रयासों का प्रमाण है। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य की दिशा में अनुसंधान और नवाचार पर बल दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें