Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीRohilkhand University 22nd Convocation Ceremony Gold Medals and PhDs Awarded

दीक्षांत समारोह आज, 94 मेधावियों पर बरसेगा सोना

रुहेलखंड विश्वविद्यालय का 22वां दीक्षांत समारोह सोमवार को होगा, जिसमें 94 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और 187 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि दी जाएगी। कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में कार्यक्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 13 Oct 2024 07:52 PM
share Share

रुहेलखंड विश्वविद्यालय का 22वां दीक्षांत समारोह सोमवार को होगा। समारोह में 94 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और 187 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की जाएगी। कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में होने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनआईटी जालंधर के डायरेक्टर प्रो.बिनोद कुमार कन्नौजिया होंगे। रुहेलखंड विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के विषय में रविवार को कुलपति प्रो.केपी सिंह ने प्रेस वार्ता की। कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय बीते पांच वर्षों से लगातार अपने दीक्षांत समारोह का आयोजन कर रहा है। दीक्षांत के दौरान गोल्ड मेडल और उपाधि वितरण होगा। 94 गोल्ड मेडल में से 69 छात्राएं और 25 छात्र शामिल हैं। उन्होंने बताया की एमए संगीत में नियमानुसार एक ही छात्रा को गोल्ड मेडल दिया जा रहा है। इस लिए एक छात्रा का नाम कम हो गया है। कुलपति ने बताया कि राज्यपाल डिजिलॉकर पर सांकेतिक डिग्री भी अपलोड करेंगी। रुहेलखंड यूनिवर्सिटी पूरे देश में सबसे ज्यादा 4.8 लाख रिकार्ड ऑनलाइन कर प्रथम स्थान पर है। कुलाधिपति इंटरनेशनल ट्रांजिट हॉस्टल, इंक्यूबेशन पायलट फेसिलिटी सेंटर और डिजिटल लर्निंग हब का शिलान्यास भी करेंगी। कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और राज्य मंत्री उच्च शिक्षा रजनी तिवारी भी मौजूद रहेंगी। 10 आंगनबाड़ी केंद्रों को किट भी वितरित की जाएगी। इसका अलावा दीक्षा समारोह से पूर्व हुई प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को भी पुरस्कृत किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें