डकैती की खबर का अपडेट
बदमाशों ने पूछा हरबंश चाचा कहां है सीबीगंज में डकैती के दौरान बदमाशों ने...
बदमाशों ने पूछा हरबंश चाचा कहां है
सीबीगंज में डकैती के दौरान बदमाशों ने खुशाली राम और उनके बड़े भाई खुशीराम से पूछा कि तुम्हारे चाचा हरबंस कहां हैं। इस पर बदमाशों और परिवार वालों को कुछ शक हुआ इसके बाद उन्होंने अपने चाचा को फोन किया।
2019 में चाचा हरवंश के घर डाली थी बदमाशों ने डकैती
पुलिस की पूछताछ में पता लगा है कि बदमाशों ने भोजीपुरा इलाके के रहने वाले हरबंस के घर 2019 में डकैती डाली थी। हरबंस सीबीगंज से अपनी प्रॉपर्टी छोड़कर इन दिनों भोजीपुरा में रह रहे हैं। खुशहाली और खुशीराम उनके भतीजे हैं।
इस्पेक्टर सीबीगंज धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि भोजीपुरा इलाके के रहने वाले बदमाश सरफराज और सईद समेत 8 अज्ञात के खिलाफ डकैती का मुकदमा दर्ज किया गया है। बदमाशों की तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। नामजद किए गए बदमाश पहले पीड़ित परिवार के चाचा के घर डकैती डाल चुके हैं।
बदमाशों ने डकैती डालने के दौरान एंबुलेंस ड्राइवर खुशीराम चाचा हरबंस का नाम लिया। उनके यहां भी डकैती डाली गई थी। पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल कर रही है। दो नामजद समेत आठ 10 अज्ञात के खिलाफ डकैती का मुकदमा दर्ज किया गया है।
रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।