Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsRing the bell Barylans upset the highest ration in lock down

घंटी बजाओ: लॉक डाउन में सबसे ज्यादा राशन को परेशान बरेलियंस

Bareily News - लॉकडाउन के बाद से बुनियादी समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। लॉकडाउन में घर से बाहर निकलने को परेशान लोग घंटी बजाने पर अपनी परेशानी बयां कर रहे हैं। लॉक डाउन में सबसे ज्यादा लोग राशन वितरण व्यवस्था की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीWed, 8 April 2020 02:46 AM
share Share
Follow Us on

लॉकडाउन के बाद से बुनियादी समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। लॉकडाउन में घर से बाहर निकलने को परेशान लोग घंटी बजाने पर अपनी परेशानी बयां कर रहे हैं। लॉक डाउन में सबसे ज्यादा लोग राशन वितरण व्यवस्था की खामियों को लेकर गुस्से में हैं।

बीते तीन दिनों में हमारी हेल्पलाइन पर राशन वितरण की खामियों को लेकर चार दर्जन से ज्यादा शिकायतें आ चुकी हैं। शहर ही नहीं देहात क्षेत्रों में भी यही आलम है। लॉकडाउन में बाजार न खुलने की वजह से पहले से ही राशन की किल्लत झेल रहे इन लोगों पर कोटेदारों की मनमानी भारी पड़ रही है। इनमें से कई लोग समस्याओं को लेकर अफसरों से भी शिकायत कर चुके हैं। हालांकि लोगों की मानें तो शिकायत के बाद भी कोटेदारों के व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं आया। हिन्दुस्तान की मुहिम के तहत मंगलवार को खाने की समस्या से परेशान लोगों तक भी मदद पहुंचाई गई। मारिया डे ग्रुप के चेयरमैन हाजी शकील कुरैशी और मैनेजर ईशान अहमद की मदद से तमाम लोगों तक खाना पहुंचाया गया।

गंदगी से भी हो रही परेशानी

लॉकडाउन में बदहाल सफाई व्यवस्था को लेकर भी नगर निगम के खिलाफ लोगों में आक्रोश है। शहर के सुर्खा, हजियापुर सहित कई इलाकों में लोग गंदगी से परेशान हैं। लोगों का कहना है कि उनकी कॉलोनी और मोहल्लों में ठीक से सफाई नहीं हो रही है।

सर्वोदय कॉलोनी सीबीगंज

सीबीगंज के सर्वोदय नगर में मजदूरी कर परिवार चलाने वाले लॉकडाउन में खाने की दिक्कत से जूझ रहे थे। राशन खत्म होने की वजह से इनके घरों के चूल्हे ठंडे पड़े थे। कॉलोनी की रहने वाले समाज सेवियों के माध्यम से इसकी सूचना जब हिन्दुस्तान को मिली तो इनके खाने का प्रबंध किया गया।

कृपाल कॉलोनी

मदद मिली तो बोले शुक्रिया हिन्दुस्तान

नैनीताल रोड स्थित कृपाल कॉलोनी के रहने वाले उज्ज्वल जेम्स भी लॉकडाउन में खाना न मिलने से परेशान थे। मंगलवार दोपहर जेम्स ने घंटी बजाओ के तहत अपनी समस्या हिन्दुस्तान तक पहुंचाई। उज्ज्वल की समस्या जान उनके खाने-पीने का प्रबंध किया गया। उज्ज्वल ने हिन्दुस्तान के प्रयास को शानदार बताया।

अलखनाथ रोड

भूख से परेशान तीमारदारों तक पहुंचाई मदद

अलख नाथ रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजनों तक भी हिन्दुस्तान की मुहिम के तहत मदद पहुंचाई गई। लॉकडाउन में होटल और दुकानें ना करने की वजह से ये लोग खाने को लेकर परेशान थे।

हम बजायेंगे आपकी समस्याओं को लेकर घंटी

कॉल करें: 7248615917

लॉक डाउन ने लोगों की जिंदगी को सीमित कर दिया है, जिस वजह से मजदूर वर्ग की दिक्कतें भी बढ़ी है। ऐसे में इस मुश्किल घड़ी में आपका अपना अखबार सजग प्रहरी के तौर पर खड़ा है। मुश्किल घड़ी में खाने की समस्या से जूझ रहे लोग हमारी हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। घंटी बजाओ मुहिम में ओम सामाजिक संस्थाओं का भी स्वागत है जो सकारात्मक ऊर्जा के साथ हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें