छह माह से अटकी सड़क 48 घंटे में चकाचक
18 अक्टूबर को प्रकाशित हिन्दुस्तान अखबार की खबर के बाद, आकाशपुरम की सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ। छह महीने की देरी के बाद, अब सड़क बनकर तैयार है और लोग खुश हैं। वार्ड संख्या 43 के निवासियों ने...
आपके अपने दैनिक ‘हिन्दुस्तान अखबार में 18 अक्टूबर की छपी खबर ‘39 लाख की सड़क का शिलान्यास कर निर्माण कराना भूल गया निगम का असर दिखने लगा है। आकाशपुरम की सड़क जो छह माह बीत जाने के बाद भी नहीं बनी थी वो अब चकाचक बनकर तैयार हो गई है। सड़क बन जाने से लोग अब काफी खुश हैं। वार्ड संख्या 43 के आकाशपुरम कॉलोनी के मुख्य मार्ग की सड़क को पक्की करने की लोगों की मांग आखिरकार पूरी हो गई। सड़क का निर्माण कार्य सोमवार को किया। सड़क पर निर्माण कार्य होने से लोग काफी खुश हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क काफी समय पहली बनी थी। इसके बाद ये पूरी जर्जर हालात में हो गई। क्षेत्र के अजय सक्सेना ने बताया कि सड़क बनाने को लेकर लोगों ने अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक गुहार लगाई, लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा था। इससे लोगों ने सड़क बनने की उम्मीद ही छोड़ दी थी, लेकिन दैनिक हिन्दुस्तान में खबर छपने के बाद कार्य शुरू हुआ तो यह देखकर लोग अब काफी खुश हैं। हालांकि लोगों का कहना है कि कुछ जगह अभी भी सड़क की गुणवत्ता ठीक नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।