ससुराल वालों ने महिला को बंधक बनाकर कराया गैंगरेप
Bareily News - पति से समझौता कराने की बात कहकर ससुराल वालों ने महिला को अगवा करा लिया और फिर बंधक बनाकर गैंगरेप कराया। इसकी सूचना मिलने पर आंवला पुलिस ने महिला को छुड़ा तो लिया, मगर आरोपियों पर कार्रवाई की जहमत...
पति से समझौता कराने की बात कहकर ससुराल वालों ने महिला को अगवा करा लिया और फिर बंधक बनाकर गैंगरेप कराया। इसकी सूचना मिलने पर आंवला पुलिस ने महिला को छुड़ा तो लिया, मगर आरोपियों पर कार्रवाई की जहमत नहीं उठाई। घटना को तीन दिन बीत चुके हैं, मगर महिला की रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की गई। उल्टे महिला को थाने से भगा दिया गया। फिलहाल पीड़िता को यह भय सता रहा है कि कहीं आरोपी उसकी हत्या न करवा दें।
पीड़ित महिला ने बताया कि वह मूल रूप से बुलंदशहर के डिबाई की रहने वाली है। उसकी शादी पांच साल पहले आंवला के पुरनापुर में हुई थी। शादी के बाद जब पता चला कि पति कच्ची शराब बनाने का काम करता है तो उसने विरोध किया। इस पर पति आए दिन मारपीट करने लगा। पारिवारिक कलह से तंग आकर महिला ने करीब सात माह पहले बच्चों के साथ घर छोड़ दिया और किराये पर आंवला में रहने लगी। महिला का आरोप है कि बीती दो सितंबर को पति के एक रिश्तेदार ने उसे फोन करके समझौता कराने के लिए रामनगर पुलिस चौकी में बुलाया। तीन सितंबर को महिला बच्चों के साथ चौकी जा रही थी। रास्ते में महिला को फोन करने वाला रिश्तेदार मिल गया। उसने चौकी छोड़ने की बात कहते हुए महिला व बच्चों को कार में बैठा लिया, मगर चौकी की बजाय पुरनापुर पति के घर ले गया। वहां ससुराल वालों ने महिला को बंधक बना लिया। इसके बाद दो लोगों ने उसके साथ रेप किया। यह जानकारी मिलने पर रात में ही आंवला पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को मुक्त कराया। महिला रातभर आंवला थाने में रही और सुबह पुलिस ने रिपोर्ट लिखने की बजाय उसे थाने से भगा दिया। घटना के तीन दिन बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई तो महिला ने गुरुवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।