Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीRamrhis Elected as Village Kotedar in Open Meeting at Government School
रामरहीस बने बाकरगंज के कोटेदार
भमोरा। ब्लाक आलमपुर जाफराबाद के एडीओ पंचायत रामकुमार उपाध्याय ने बताया कि अधिकारियों ने बाकरगंज की दुकान निरस्त कर दी थी। शनिवार को सरकारी स्कूल में प्रधान संगीता यादव की अध्यक्षता में खुली बैठक हुई।...
Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 24 Aug 2024 07:32 PM
Share
भमोरा। ब्लाक आलमपुर जाफराबाद के एडीओ पंचायत रामकुमार उपाध्याय ने बताया कि अधिकारियों ने बाकरगंज की दुकान निरस्त कर दी थी। शनिवार को सरकारी स्कूल में प्रधान संगीता यादव की अध्यक्षता में खुली बैठक हुई। दुकान के लिए रामरहीस, प्रशांत, दीपा, सुभाष चार लोगों ने आवेदन किए। चयन प्रक्रिया के दौरान रामरहीस के पक्ष में सबसे अधिक 223 मत, दूसरे स्थान पर प्रशांत के पक्ष में 71 मत मिले। रामरहीस को गांव का कोटेदार चुना गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।