Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीRailways will save 5 38 lakhs annually by not printing the reservation chart

रिजर्वेशन चार्ट प्रिंट न कर रेलवे बचाएगा सालाना 5.38 लाख

इज्जतनगर रेल मंडल अब रिजर्वेशन चार्ट की दो कॉपी प्रिंट करने के बजाय एक ही प्रिंट करेगा, जो टिकट चेकिंग दलों के पास रहेगी। रेलवे अपने रिकॉर्ड में अब कंप्यूटर डाटा में चार्ट को सुरक्षित रखेगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 10 Aug 2020 08:55 PM
share Share

इज्जतनगर रेल मंडल अब रिजर्वेशन चार्ट की दो कॉपी प्रिंट करने के बजाय एक ही प्रिंट करेगा, जो टिकट चेकिंग दलों के पास रहेगी। रेलवे अपने रिकॉर्ड में अब कंप्यूटर डाटा में चार्ट को सुरक्षित रखेगा। रिजर्वेशन चार्ट प्रिंट की प्रति कम करने से रेलवे को सालाना 5.28 लाख रुपए की राजस्व बचत होगी।

रेल अधिकारियों का कहना है, इज्जतनगर मंडल के विभिन्न कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्रों से आरक्षण चार्ट वर्तमान में दो प्रतियों में प्रिन्ट किया जाता है, जिसमें एक प्रति ट्रेन में चल टिकट परीक्षक को दी जाती है और एक प्रति रिकार्ड के रूप में स्टेशन आरक्षण कार्यालय में रखी जाती है। मंडल पर एक नया प्रयोग 10 अगस्त से प्रारम्भ किया गया है। जिसमें मंडल से प्रारम्भ होने एवं गुजरने वाली समस्त गाड़ियों के आरक्षण चार्ट की मात्र एक प्रति में प्रिन्ट किए जायेंगे, जो संबंधित गाड़ी के कार्यरत चल टिकट परीक्षक को टिकट चेकिंग करने को रहेगा। अब रिकार्ड प्रति आरक्षण कार्यालय में नहीं रहेगी। आवश्यकता पर कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्र के सर्वर से डाउनलोड कर प्रिन्ट लिया जा सकेगा ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें