Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीRailway personnel returning from long leave will get duty by showing Kovid test report

लंबी छुट्टी से लौटने वाले रेल कर्मियों को कोविड जांच रिपोर्ट दिखाकर मिलेगी ड्यूटी

कोरोना संक्रमण को बढ़ते देखकर रेलवे में लंबी छुट्टी से आने वाले कर्मचारियों को कोविड जांच रिपोर्ट साथ लाने को कहा गया है। इस व्यवस्था को लागू कराने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 24 April 2021 03:06 AM
share Share

कोरोना संक्रमण को बढ़ते देखकर रेलवे में लंबी छुट्टी से आने वाले कर्मचारियों को कोविड जांच रिपोर्ट साथ लाने को कहा गया है। इस व्यवस्था को लागू कराने को विभागाध्यक्षों को निर्देश जारी किए गए हैं। कर्मचारियों से कहा गया है, यदि वह लंबी छुट्टी के बाद ड्यूटी ज्वाइन करने आते हैं, तो साथ में कोविड जांच रिपोर्ट भी लानी होगी। यदि जांच रिपोर्ट नहीं है तो ड्यूटी नहीं मिलेगी।

आरपीएफ़, जीआरपी व अन्य रेल विभागों में इस व्यवस्था को लागू कराया गया है। मुरादाबाद रेल मंडल अधिकारियों का कहना है, 16 अप्रैल के बाद बड़ी संख्या में रेल कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं। सभी सेक्शन में कर्मचारी संक्रमित मिले हैं। इसलिए संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। इसलिए निर्णय लिया गया है, क्यों न लंबी छुट्टी से आने वाले कर्मचारियों की कोविड जांच रिपोर्ट को अनिवार्य किया जाए। पहले रिपोर्ट देखी जाए। इसके बाद ड्यूटी ज्वाइन कराई जाए। क्योंकि, यदि एक भी संक्रमित कर्मचारी जाने अनजाने मेंअपने विभाग में संक्रमित आ गया, तो वह अन्य कर्मचारियों को भी संक्रमित कर सकता है। यदि कोविड जांच रिपोर्ट निगेटिव होगी, तो कर्मचारी को जॉइनिंग करा दी जाएगी। यदि पॉजिटिव हुआ, तो उसको आइसोलेट कराया जाएगा। इससे संक्रमण फैलने से रोका जा सकेगा। बरेली जंक्शन पर एक सप्ताह में करीब 32 कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं, इसी तरह से रेल कारखाना में दो कर्मचारियों की मौत हो चुकी है, जबकि कई कर्मचारी बीमार चल रहे हैं। बरेली सिटी स्टेशन, डीजल शेड और मंडल रेल ऑफिस में भी काफी कर्मचारी संक्रमित पाए जा चुके हैं। बरेली जंक्शन जीआरपी इंस्पेक्टर विजय सिंह राणा का कहना है, लंबी छुट्टी से आने वाले सभी कर्मचारियों की कोविड जांच रिपार्ट अनिवार्य कर दी गई है। जांच रिपोर्ट देखने के बाद ही कर्मचारियों को ड्यूटी ज्वाइन कराई जा रही है। इस व्यवस्था से संक्रमण को फैलने से रोका जा सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें