Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीRailway Employees Protest Against NPS and UPS Pension Policies with Black Bands

यूपीएस स्वीकार नहीं, काली पट्टी बांधकर विरोध

एनएमओपीएस और फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस ने यूपीएस के विरोध में सोमवार से विरोध अभियान शुरू किया। कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर काम किया। जयेंद्र शेखर गुप्ता ने कहा कि केंद्र की विभेदकारी पेंशन नीति...

यूपीएस स्वीकार नहीं, काली पट्टी बांधकर विरोध
Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 2 Sep 2024 03:42 PM
हमें फॉलो करें

एनएमओपीएस और फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस ने आह्वान पर सोमवार से यूपीएस के विरोध में विरोध अभियान शुरू किया गया। जिसमें पहले दिन कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर कार्य किया। फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस रेलवे इज्जत नगर मंडल संयोजक जयेंद्र शेखर गुप्ता ने कहा कि केंद्र की ऐसी भ्रामक और विभेदकारी पेंशन नीति कदापि स्वीकार्य नहीं की जाएगी। कर्मचारी 60 वर्षों तक अपनी सेवाएं देने के पश्चात भी एनपीएस और यूपीएस रूपी छद्म पेंशन योजनाओं के जाल में उलझकर एक अनिश्चित और अंधकारमय वृद्धावस्था व्यतीत करने को अभिशप्त है। सोमवार को यांत्रिक कारखाना इज्जत नगर, लोको शेड इज्जत नगर, डीआरएम कार्यालय और मंडल के अनेक स्टेशनों, कार्यालयों और लाइनों पर कार्यरत कर्मियों के द्वारा रोष प्रदर्शन में काली पट्टी बांधकर कार्य किया गया। मंगलवार को कारखाना से डीआरएम ऑफिस तक मशाल जुलूस निकाला जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें