Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीRailway Board Orders Removal of Staff Failing Psycho Test from Safety Positions

साइको टेस्ट फेल नहीं बनेंगे स्टेशन मास्टर, ट्रैफिक इंस्पेक्टर हटाने के आदेश

बरेली में रेलवे बोर्ड ने साइको टेस्ट में फेल कर्मचारियों को सेफ्टी पदों से हटाने का आदेश दिया है। इज्जतनगर में चार और मुरादाबाद में पांच कर्मचारियों को मुख्यालय से अटैच किया जाएगा। यह कदम सोशल मीडिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीThu, 19 Sep 2024 10:07 AM
share Share

बरेली। रेलवे में साइको टेस्ट फेल होने के बावजूद जो कर्मचारी स्टेशन अधीक्षक, स्टेशन मास्टर और ट्रैफिक इंस्पेक्टर (सेफ्टी कैडर) के पद पर कार्यरत हैं, उनको बोर्ड ने मुख्यालय से अटैच करने को निर्देश दिए हैं। इज्जतनगर में चार और मुरादाबाद में पांच ऐसे कर्मचारियों को पदों से हटाकर आफिसों में तैनात किया जाएगा। बोर्ड से आदेश पत्र मंडल आफिस पहुंच गए हैं। पिछले दिनों इज्जतनगर रेल मंडल के एक टीआई की अभद्रता को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से तमाम शिकायतें बोर्ड तक पहुंची थीं। जिसमें चार अन्य साइको फेल कर्मचारियों के लेटर भी वायरल हुए थे। एक ऑडियो भी रिश्वत वाला वायरल हुआ था। साइको फेल टीआई की पोस्टिंग पर बवाल मचा तो रेलवे बोर्ड ने संज्ञान लिया। रेलवे बोर्ड ने सभी डिवीजन एवं जोनल रेल कार्यालयों को पत्र जारी करके साइको फेल वाले स्टेशन मास्टर, स्टेशन अधीक्षक, ट्रैफिक इंस्पेक्टर आदि सेफ्टी कैटेगरी में कार्यरत सभी कर्मचारियों को हटाने के निर्देश दिए हैं। उनको मुख्यालय भेजा जाएगा। मुख्यालय या मंडल आफिसों में काम करेंगे। इज्जतनगर रेल मंडल के चार और उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के पांच कर्मचारी सेफ्टी पदों से हटाकर आफिसों से अटैच किए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख