Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsRabies Infection Claims Life of 5-Year-Old After Cat Bite in Badaun

केजीएमयू में इलाज के दौरान बच्चे की मौत

Bareily News - बदायूं के एक 5 साल के बच्चे की पालतू बिल्ली के काटने से रेबिज संक्रमण हो गया, जिसके चलते उसकी केजीएमयू में इलाज के दौरान मौत हो गई। बच्चे को चार सप्ताह पहले बिल्ली ने काटा था, लेकिन वैक्सीन नहीं लगवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 22 Feb 2025 04:37 PM
share Share
Follow Us on
केजीएमयू में इलाज के दौरान बच्चे की मौत

पालतू बिल्ली काटने से रेबिज संक्रमण की चपेट में आए पांच साल के बच्चे की केजीएमयू में इलाज के दौरान मौत हो गई। वह कुछ देर पहले ही मेडिकल कॉलेज पहुंचा था। एहतियातन परिवार के सभी लोगों को वैक्सीन लगा दी गई है। बदायूं के बिल्सी निवासी एस सैफी मेडिकल स्टोर संचालक हैं। उनके चार साल के बेटे को करीब चार सप्ताह पहले बिल्ली ने काट लिया था। उसके वैक्सीन नहीं लगी, जिससे रेबिज का संक्रमण फैल गया। सीएचसी पर दिखाने के बाद परिजन उसे लेकर 300 बेड अस्पताल लेकर गए। वहां हालत गंभीर देखकर बच्चे को तत्काल केजीएमयू रेफर कर दिया गया था जहां देर रात उसकी मौत हो गई। बच्चे की मौत से परिजन रो-रोकर बदहवास हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने परिवार के सभी लोगों का वैक्सीनेशन कर दिया है जिससे उनको रेबिज संक्रमण से बचाया जा सके।

आईडीएसपी प्रभारी डॉ. मीसम अब्बास ने बताया कि बच्चा जब एआरवी क्लीनिक आया तभी शुरूआती जांच में रेबिज संक्रमण होने के स्पष्ट लक्षण मिल गए थे। इसकी जानकारी बदायूं की आईडीएसपी यूनिट को भेज दी गई थी। जानवर पालतू ही क्यों न हो, उसके काटने पर एआरवी जरूर लगवाएं। समय पर एआरवी लगने से रेबिज संक्रमण की आशंका कम हो जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें