पीडब्ल्यूडी प्रमुख अभियंता ने सड़कों पर खर्च का लिया हिसाब
Bareily News - पीडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियंता एमसी शर्मा ने बरेली दौरे के दौरान मंडल के चार जिलों की सड़क निर्माण की प्रगति की समीक्षा की। शाहजहांपुर में सड़कों पर खर्च कम हुआ है और कई परियोजनाएँ अधूरी हैं। अधिकारियों...
सड़कों के निर्माण पर खर्च की गई रकम का हिसाब लेने पीडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियंता एमसी शर्मा बरेली दौरे पर आए हैं। शनिवार को मंडल के चारों जिलों की समीक्षा की। मौके पर जाकर प्रोजेक्ट की प्रगति को परखा। अधिकारियों के मुताबिक शाहजहांपुर में सड़कों पर लक्ष्य के कम खर्च किया गया है। चालू वित्तीय वर्ष में राज्य योजना की सड़कों को निर्माण करने में शाहजहांपुर की रफ्तार धीमी है। शाहजहांपुर की सड़कों का निर्माण अधूरा है। हालांकि मंडल के बाकी जिलों की प्रगति भी लक्ष्य के मुताबिक नहीं है। राज्य योजना की शाहजहांपुर में दो सड़कों का चौड़ीकरण अटका हुआ है। बरेली प्रांतीय खंड और निर्माण खंड की दो-दो परियोजनाओं में काम पूरा हो गया है। बदायूं और पीलीभीत की एक-एक परियोजना का काम पूरा हो सका है। शाहजहांपुर के पांच सड़कों में से तीन का चौड़ीकरण हो सका है। प्रमुख अभियंता ने प्रगति लाने के निर्देश दिए। बरेली जोन के चीफ इंजीनियर अजय कुमार ने शाहजहांपुर के दोनों खंडों के एक्सईएन को सड़क निर्माण की दिक्कतों को दूर करने के निर्देश दिए।
शाहजहांपुर की ये सड़क है लेट
शाहजहांपुर में 17.40 किमी की निगोही खुदागंज रोड का चौड़ीकरण किया जाना है। 46.60 करोड़ का बजट खर्च किया जाएगा। पिछले साल 16 फरवरी को निर्माण शुरू हुआ। अभी 50 फीसदी काम भी नहीं हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।