Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsProtest in Ismailpur for Jobs at Dairy Factory Leads to Police Report

युवाओं को नौकरी की मांग करने वाले प्रदर्शनकारियों पर रिपोर्ट

Bareily News - बिशारतगंज। इस्माईल पुर में बन रही दूध फैक्ट्री में नौकरी की मांग को लेकर सोमवार को प्रदर्शन करने वाले युवाओं तथा ग्रामीणों पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीWed, 4 Dec 2024 02:10 AM
share Share
Follow Us on

बिशारतगंज।

इस्माईलपुर में बन रही दूध फैक्ट्री में नौकरी की मांग को लेकर सोमवार को प्रदर्शन करने वाले युवाओं तथा ग्रामीणों पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

जिला पंचायत सदस्य प्राची सिंह के पति और समाज सेवी मुदित प्रताप सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र में बन रही फैक्ट्रियों में क्षेत्रीय युवाओं के लिए नौकरी की मांग करते हुए धरना-प्रदर्शन किया था। इस पहले ही प्रशासन ने निषेधाज्ञा धारा लागू कर दी थी। प्रदर्शनकारियों को पहले भी बताया गया था और धरनास्थल पर भी अवगत कराया गया था। इसके बाद भी उन्होंने आदेश का उल्लंघन किया गया। इस पर मुदित प्रताप सिंह, कामेश, हिमांशु, राहुल, शोभित तथा एक अज्ञात व्यक्ति समेत छह लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें