Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीProposal sent to drive five pairs of vehicles including Triveni Express

त्रिवेणी एक्सप्रेस समेत पांच जोड़ी गाड़ियां चलाने को भेजा प्रस्ताव

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर रेल मंडल ने सवारी गाड़ियां चलाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इस संबंध में बुधवार को पाँच जोड़ी गाड़ियां चलाने का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा है। वहां से रेलवे बोर्ड आदेश जाएगा ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीThu, 4 June 2020 08:25 PM
share Share

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर रेल मंडल ने सवारी गाड़ियां चलाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इस संबंध में बुधवार को पाँच जोड़ी गाड़ियां चलाने का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा है। वहां से रेलवे बोर्ड आदेश जाएगा उस प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद इज्जतनगर रेल मंडल कु प्रमुख गाड़ियों का संचालन शुरू करेगा। त्रिवेणी एक्सप्रेस समेत 10 गाड़ियां चलाने की तैयारी है।

इन गाड़ियों के संचालन को बना प्रस्ताव

13020-13019- काठगोदाम-हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस(ठहराव-लालकुआं-रुद्रपुर सिटी)

15014-15013-काठगोदाम- जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस(ठहराव-लालकुआं-रुदपुर सिटी)

25014-25013-रामनगर- जैसलमेर-रामनगर(ठहराव-काशीपुर)

15076-15075-15074-5073-

टनकपुर-शक्तिनगर/ सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस(ठहराव-पीलीभीत-बरेली सिटी)

15056-15055-रामनगर आगरा फोर्ट-रामनगर(ठहराव-काशीपुर, लालकुआं, किच्छा, बरेली सिटी, बदायूँ, कासगंज, मथुरा छावनी )

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह का कहना है कि अभी ऑपरेटिंग विभाग में सिर्फ 5 जोड़ी गाड़ियों के संचालन को गोरखपुर मुख्यालय प्रस्ताव भेजा गया है। वहां से रेलवे बोर्ड प्रस्ताव जाएगा, जो आदेश निर्देश मिलेंगे। उसके बाद गाड़ियों का संचालन शुरू होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें