रुहेलखंड विविव में पांच दिसंबर से ऑनलाइन भरे जाएंगे प्राइवेट फॉर्म
रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के स्नातक और परास्नातक के प्राइवेट फार्म पांच दिसंबर से भरे जाएंगे। प्राइवेट फार्म ऑनलाइन ही भरे जाएंगे। पांच दिसंबर से ये फॉर्म यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। फॉर्म की...
रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के स्नातक और परास्नातक के प्राइवेट फार्म पांच दिसंबर से भरे जाएंगे। प्राइवेट फार्म ऑनलाइन ही भरे जाएंगे। पांच दिसंबर से ये फॉर्म यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। फॉर्म की हार्ड कॉपी संबंधित कॉलेज में जमा करनी होगी। कॉलेज सभी फॉर्मों को फारवर्ड कर यूनिवर्सिटी के लिए भेजेगा। परीक्षा नियंत्रक डॉ संजीव सिंह ने बताया कि विस्तृत कार्यक्रम तैयार कर लिया गया है।
इन दिनों मुख्य परीक्षा 2019 की एकल विषय और विशेष अनुमति के छात्रों के परीक्षा आवेदन पत्र भरे जा रहे हैं। एकल विषय में ऑनलाइन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर है। दो दिसंबर तक भरे गए परीक्षा फॉर्म को संबंधित कॉलेज में जमा करना होगा। बरेली, संभल और अमरोहा जिले के परीक्षा फार्म विवि में जमा करने की आखिरी तारीख 9 दिसंबर है। बिजनौर व मुरादाबाद जिले के परीक्षा फार्म जमा करने की आखिरी तारीख 10 जबकि पीलीभीत, रामपुर, बदायूं, शाहजहांपुर जिले के परीक्षा फार्म विवि में जमा करने की अंतिम तिथि 11 दिसंबर है।
आज कॉलेज के साथ पुलिस की भी परीक्षा
रुहेलखंड यूनिवर्सिटी की सेमेस्टर परीक्षाओं में शुक्रवार को एलएलबी फर्स्ट सेमेस्टर का पेपर है। पहली पाली में होने वाले इस पेपर में सर्वाधिक छात्र संख्या रहेगी। अधिकांश कद्दावार छात्र नेता भी इसमें पेपर देने आएंगे। बरेली कॉलेज प्रशासन के साथ ही पुलिस के लिए भी शांतिपूर्ण परीक्षा कराने की चुनौती रहेगी। रुहेलखंड यूनिवर्सिटी की सेमेस्टर परीक्षाएं इस समय चल रही हैं। बुधवार को काफी छोटा पेपर था। जो शांतिपूर्ण निपट गया। दोनों पालियों में कोई नकलची भी नहीं पकड़ा गया। अब शुक्रवार को एलएलबी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा है। बरेली कॉलेज में दस कालेजों का सेंटर है। पहली पाली में लगभग 600 परीक्षार्थी परीक्षा देने आएंगे। छात्र नेताओं के कारण ही यह पेपर संवेदनशील बना हुआ है। छात्र नेताओं को नकल करने से रोकना काफी चुनौतीपूर्ण है। किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए परीक्षा के दौरान पुलिस भी तैनात रहती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।