Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsPressure on Victim s Family in Six-Month-Old Murder Case

हत्या के मुकदमें में समझौते का दबाव बना रहे आरोपियों के परिजन, केस

Bareily News - हत्या के मुकदमें में समझौते का दबाव बना रहे आरोपियों के परिजन, केस हत्या के मुकदमें में समझौते का दबाव बना रहे आरोपियों के परिजन, केस

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीWed, 15 Jan 2025 03:16 AM
share Share
Follow Us on

नवाबगंज।

छह माह पूर्व हुई युवती की हत्या के मुकदमें में जेल में बंद आरोपी के पिता और भतीजा मृतका के परिजनों पर मुकदमें में समझौते का दबाव बना रहे हैं। मृतका की मां ने आरोपी के पिता और भतीजे के खिलाफ थाना नवाबगंज में मुकदमा दर्ज कराया है।

सरदार नगर गांव की लक्ष्मी की छह माह पूर्व कस्बे के मोनू गुप्ता उसके भाई संजीव कुमार गुप्ता उसकी पत्नी पूजा रस्तोगी ने हत्या कर दी थी। उसका शव फैजुल्लापुर गांव में मिला था। मृतका के भाई अरुण कुमार ने आरोपियों के खिलाफ थाना हाफिजगंज में मुकदमा दर्ज कराया था। जिस पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वह तीनों अभी भी जेल में हैं। मृतका की मां नंदरानी का आरोप है कि मोनू गुप्ता के पिता बाबाजी व भतीजा राहुल उनके ऊपर मुकदमे में समझौते का दबाव बना रहे हैं। समझौता न करने पर वह उन्हें धमका रहे हैं। नंदरानी ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें