Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsPresident's name can not even tell girl students

राष्ट्रपति का नाम भी नहीं बता पाईं एटीएस की छात्राएं

Bareily News - आश्रम पद्धति विद्यालय मनौना के औचक निरीक्षण में कक्षा सात की छात्राएं राष्ट्रपति का नाम भी नहीं बता पाईं। अन्य व्यवस्थाएं लगभग ठीक पाई...

हिन्दुस्तान टीम बरेलीWed, 24 Jan 2018 01:19 AM
share Share
Follow Us on

आश्रम पद्धति विद्यालय मनौना के औचक निरीक्षण में कक्षा सात की छात्राएं राष्ट्रपति का नाम भी नहीं बता पाईं। अन्य व्यवस्थाएं लगभग ठीक पाई गईं।

डीएम के आदेश पर एसडीएम मंगलवार दोपहर मनौना रोड स्थित आश्रम पद्धति विद्यालय में गईं। वहां उन्होंने पाया कि यहां 15 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों में से छह स्वीपर ही हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि कुछ स्वीपर कम कर माली भी तैनात किए जाएं, जिससे यहां की फुलवारी की देखरेख संभव हो सके। खाने की स्थिति ठीक मिली, पंजीकृत 217 में से लगभग 125 छात्राएं मौजूद थीं, लेकिन उनकी ड्रेस आदि, रहने का स्थल सही नजर आया। कक्षा सात की छात्राएं राष्ट्रपति का नाम नहीं बताईं। इस पर एसडीएम नाराजगी जाहिर की और शिक्षा स्तर बेहतर बनाने के निर्देश दिए। यहां प्रधानाचार्या प्रज्ञा बाजपेई तीन दिन आती हैं, तीन दिन उनके पास दूसरे विद्यालय के चार्ज हैं। इसके लिए डीएम को पत्र भेजकर स्थाई प्रधानाचार्य की नियुक्ति की बात कही जाएगी। 15 दिन में छात्राओं का स्वास्थ परीक्षण सीएचसी के डाक्टरों द्वारा कराए जाने, लाइब्रेरी में मैगजीन मंगवाना, खाने की मीनू बोर्ड लगवाने, क्लासों में इंवर्टर लगवाने के निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया कि यहां बिजली के लिए सोलर पैनल लगवाने का प्रयास भी किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें