Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीPreparing for online studies with incomplete resources

अधूरे संसाधनों से ऑनलाइन पढ़ाई की तैयारी

प्रदेश सरकार ने स्कूलों की छुट्टी और बढ़ा दी है। इसी बीच स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने छात्रों को ऑनलाइन एजुकेशन से जोड़ने का निर्देश दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीThu, 15 April 2021 06:30 PM
share Share

प्रदेश सरकार ने स्कूलों की छुट्टी और बढ़ा दी है। इसी बीच स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने छात्रों को ऑनलाइन एजुकेशन से जोड़ने का निर्देश दिया है। पिछले साल एक सर्वे के अनुसार 26.84 फीसदी छात्र ही ई-लर्निंग से जुड़े थे। इस बार भी सभी छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई से जोड़ना बड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा।

लॉकडाउन के दौरान ई-लर्निंग की सफलता को लेकर प्रदेश भर के बेसिक शिक्षकों के बीच रैंडम सर्वे हुआ था। भोजीपुरा ब्लाक के प्राथमिक स्कूल पिपरिया में सहायक अध्यापक सौरभ शुक्ला ने यह सर्वे किया था। सर्वे में 63.8 फीसदी  शिक्षकों ने माना था कि तकनीकी संसाधनों की कमी के कारण आनलाइन पढ़ाई में पूरी सफलता नहीं मिली। इसके चलते कक्षा के 26.84 फीसदी छात्रों तक ही आनलाइन सामग्री पहुंच सकी। इस बार भी छात्रों के सामने मोबाइल, लैपटॉप, बिजली, इंटरनेट कनेक्शन, इंटरनेट के डेटा की दिक्कत रहेगी। अधिकतर घरों में एक ही मोबाइल होता है। उस पर लगातार ऑनलाइन कक्षाएं चलाना भी संभव नहीं है। हालांकि, विभाग अधिकतम बच्चों तक अपनी पहुंच बनाने का प्रयास कर रहा है। बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को भी इसके लिए निर्देशित किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें